scriptAI technology will be special for future journalists | अब एआई (AI) टेक्‍नोलॉजी भावी पत्रकारों के लिए होगी खास, जाने कैसे | Patrika News

अब एआई (AI) टेक्‍नोलॉजी भावी पत्रकारों के लिए होगी खास, जाने कैसे

locationजोधपुरPublished: Jul 28, 2023 09:26:27 pm

- पत्रकारिता विवि में सेंटर ऑफ एक्‍सीलेंस का हुआ उद्घाटन

 अब एआई (AI) टेक्‍नोलॉजी भावी पत्रकारों के लिए होगी खास, जाने कैसे
अब एआई (AI) टेक्‍नोलॉजी भावी पत्रकारों के लिए होगी खास, जाने कैसे
जय कुमार भाटी/जोधपुर। हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्‍वविद्यालय (एचजेयू) में विद्यार्थी अब अत्‍याधुनिक कंप्‍यूटर्स की मदद से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) और मशीन लर्निंग की बारीकियां सीख पाएंगे। इसको लेकर विवि कुलपति प्रो सुधि राजीव और जोधपुर स्‍कूल ऑफ पब्लिक हेल्‍थ (जेएसपीएच) के संस्‍थापक अध्‍यक्ष अनिल पुरोहित ने डिजिटल सेंटर ऑफ एक्‍सीलेंस ऑन इमर्जिंग टेक्‍नोलॉजी का उद्घाटन किया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.