scriptAir pollution in Thar due to anti cyclone | Weather: एंटी साइक्लोन से थार में प्रदूषित होने वाली आबोहवा | Patrika News

Weather: एंटी साइक्लोन से थार में प्रदूषित होने वाली आबोहवा

locationजोधपुरPublished: Sep 28, 2023 07:21:00 pm

Air Pollution

- जैसलमेर में एक्यूआई 303, बीकानेर में 220 तक पहुंचा
- अधिकांश जगह 100 के ऊपर

Weather: एंटी साइक्लोन से थार में प्रदूषित होने वाली आबोहवा
Weather: एंटी साइक्लोन से थार में प्रदूषित होने वाली आबोहवा
जोधपुर. जैसलमेर जिले और बाड़मेर व जोधपुर के पश्चिमी हिस्से से मानसून की विदाई होने के साथ थार प्रदेश में एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन कायम होने से अब वायु प्रदूषण बढ़ने लगा है। दो दिन पहले 26 सितम्बर को जैसलमेर में वायु गुणवत्ता सूचंकाक (एक्यूआई) 303 माइक्रोग्राम क्यूबिक प्रति मीटर बहुत गया। ऐसे हवा सांस लेने के लिए खराब मानी जाती है। गुरुवार को भी 200 के पास रहा। बीकानेर में गुरुवार को एक्यूआई 220, हनुमानगढ़ में 148 श्रीगंगानगर में 155, जोधपुर में 117, बाड़मेर में 140 और जालोर में 101 मापा गया।
एंटी साइक्लोनिक परििस्थतियां हावी होने से मौसम विभाग ने अगले दो तीन दिन में देश के कुछ और पश्चिमी हिस्से से मानसून के लौटने का पूर्वानुमान जताया है। गौरतलब है कि मानसून काल के समय लगातार बारिश होने और पूर्वी हवाएं प्रभावी होने से आसमां साफ रहता है और सांस लेने के लिए लगभग शुद्ध हवा मिलती है। बेहतर हवा का एक्यूआई 0 से 50 माना जाता है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.