scriptराजस्थान के अजमेर, बारां व झुंझुनू जिले अव्वल, जोधपुर को 16 वीं रैंक | Ajmer, Baran and Jhunjhunu districts are toppers in Rajasthan | Patrika News

राजस्थान के अजमेर, बारां व झुंझुनू जिले अव्वल, जोधपुर को 16 वीं रैंक

locationजोधपुरPublished: Mar 02, 2019 08:44:32 pm

Submitted by:

Kanaram Mundiyar

ग्रामीण विकास एवं पंचायतराज विभाग : राजधानी जयपुर 20 वीं रैंक पर, पाली जिला सबसे पिछड़ा

जोधपुर.

ग्रामीण विकास एवं पंचायतराज विभाग की ओर से प्रदेश के 33 जिलों की फरवरी माह की रैंकिंग जारी की गई हैं। रैंकिंग में अजमेर- Ajmer , बारां व झुंझुनू जिले ने प्रथम स्थान हासिल किया है। प्रथम रैंकिंग के जिलों ने 100 में से 51 अंक हासिल किए। जबकि जोधपुर जिले ने 38.50 अंक से 16 वीं तथा प्रदेश की राजधानी यानि जयपुर जिले ने 35 अंक के साथ 20 वीं रैंक हासिल की। रैंकिंग के मापदण्ड का निर्धारण महात्मा गांधी नरेगा योजना (40 अंक) , प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (18 अंक), ग्रामीण विकास योजनाएं (12 अंक), पंचायतराज योजनाएं (6 अंक), स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण (9 अंक) व राजीविका (15 अंक) की प्रगति के आधार पर कुल 100 अंक से किया गया है।
इन जिलों की रैंकिंग फिसली
भीलवाड़ा, धौलपुर, बाड़मेर व सिरोही की रैंकिंग जनवरी माह की तुलना में कमजोर हुई है। शेष 29 जिलों की रैंकिंग में कुछ पायदान का सुधार हुआ, लेकिन कुल 100 अंकों से हासिल अंकों के आधार पर जिलों की स्थिति पिछड़ी हुई है। सबसे पिछड़ी हुई रैंकिंग पाली जिले की रही।
प्रदेश की स्थिति
रैंक — जिले

1. अजमेर, बारां व झुंझुनू –
2. चित्तौडग़ढ़ व हनुमानगढ़

3. बाड़मेर
4. अलवर

5. सीकर
6. दौसा व श्रीगंगानगर

7. भरतपुर
8. कोटा व सवाईमाधोपुर

9. धौलपुर
10. चुरू व जालौर
11. डूंगरपुर
12. बांसवाड़ा, बंूदी, जैसलमेर, नागौर

13. भीलवाड़ा
14. राजसमंद

15. टोंक
16. जोधपुर व झालावाड़

17. उदयपुर
18. करौली व प्रतापगढ़

19. बीकानेर
20. जयपुर

21. पाली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो