script

बीते अप्रेल जैसा आलम, कोरोना के आए महज 15 मरीज

locationजोधपुरPublished: Jan 21, 2021 12:15:04 am

Submitted by:

Abhishek Bissa

 
एम्स में दो की मौत और 56 रोगी हुए स्वस्थ

जोधपुर. कोरोना संक्रमण के बुधवार को महज 15 ही मामले सामने आए। जबकि अप्रेल माह में जोधपुर में इस तरह के हालात थे। एम्स जोधपुर में दो संक्रमितों की मौत हो गई। 56 रोगियों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। जोधपुर में अब तक 60789 रोगी संक्रमित और 917 की मौत हो चुकी है। बीते 19 दिन में 843 रोगी संक्रमित और 17 की मौत हो चुकी है।
एम्स में जोधपुर निवासी खातून बानो ( 61) और दसवीं ई रोड सरदारपुरा निवासी श्यामलाल ( 66) का निधन हो गया। जोन अनुसार प्रतापनगर-1, शहर परकोटा- 1, उदयमंदिर-0, महामंदिर-0, मसूरिया-1, शास्त्रीनगर-2, मधुबन-1, रेजिडेंसी-2, बीजेएस- 1 संक्रमित बताए गए। जोधपुर देहात के बनाड़ (मंडोर )-1, सालावास ( लूणी)-1, बिलाड़ा-0, भोपालगढ़-0, ओसियां-0, बावड़ी-1, फलोदी-0, बाप-0, शेरगढ़-1 और बालेसर-2 संक्रमित बताए गए हैं। जोधपुर में कोरोना की रफ्तार कम होने से प्रशासन भी राहत महसूस कर रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश जगह शून्य रोगी मिल रहे हैं। गनीमत है कि कोरोना के नए स्ट्रेन का एक भी रोगी जोधपुर में सामने नहीं आया है।

ट्रेंडिंग वीडियो