Alert : ठगों के इन कॉल्स से रहे सावधान, वरना हो जाएगा खाता साफ
- मौका ए सावधान
- ठगों के झांसे में आकर न करें सपोर्ट ऐप इंस्टॉल
जोधपुर
Published: June 07, 2022 12:22:29 pm
जोधपुर।
साइबर ठग (Cyber frauds) आमजन से ठगी के नए-नए तरीके अपनाने शुरू कर दिए हैं। अब बिजली के बिल बकाया होने व तुरंत ऑनलाइन जमा न करवाने (Cyber frauds on Due of Electricity bill) पर कनेक्शन काटने की धमकी देकर आमजन के बैंक खाते साफ करने लगे हैं। इसके लिए आमनज के मोबाइल में सपोर्ट ऐप इंस्टॉल कराते हैं और उनके मार्फत ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं। पुलिस ने आमजन से ठगों के ऐसे कॉल या संदेश के झांसे में न आने की अपील की है।
बिल भरने संबंधी कॉल पर करें भरोसा
बिजली बिल बकाया होने पर आमनज को कोई कॉल या संदेश नहीं भेजे जा रहे हैं। यदि किसी के पास कोई ऐसे कॉल या एसएमएस आ रहे हैं तो सतर्क हो जाएं। वो किसी साइबर ठग के हो सकते हैं। उनकी बातों के झांसे में न आएं।
ठगों के झांसे में सपोर्ट ऐप इंस्टॉल न करें
सदर कोतवाली थानाधिकारी हरीश सोलंकी का कहना है कि मोबाइल में आने वाले किसी भी अनजान व्यक्ति के कॉल या मैसेज के झांसे में कदापि न आएं। न ही किसी अनजान लिंक पर क्लिक करें। अनजान व्यक्ति कॉल करके यदि कोई सपोर्ट ऐप इंस्टॉल करवाने का कहता है तो ऐसा कभी न करें। उसके झांसे में फंसने से बैंक खाते से रुपए निकल सकते हैं।
ऑनलाइन या साइबर ठगी होने पर 1930 पर शिकायत करे
पुलिस ने साइबर ठगी रोकने व पीडि़तों को राहत दिलाने के लिए साइबर पॉर्टल शुरू किया है। जिसके हेल्प लाइन नम्बर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। कोई भी ठगी होने पर तुरंत 1930 पर शिकायत दर्ज करवाएं।
--------------------------------------------------
केस : 1
मई : चौहाबो में सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी को बिजली कर्मचारी बन ठग ने कॉल किया और बिजली का बिल जमा करवाने का झांसा देकर मोबाइल हैक कर खाते से लाखों रुपए निकाल लिए थे। इस संबंध में देवनगर थाने में मामला दर्ज है।
---------------------------------
केस : 2
पुलिस ने रिफण्ड करवाए
30 मई : भीतरी शहर के सिंहपोल निवासी महिपल राज भंसाली के मोबाइल में अनजान व्यक्ति ने बिजली कर्मचारी बन कॉल किया था और बिल बाकी होने का बताकर तुरंत जमा करवाने को कहा था। फिर मोबाइल में व्यूवर सपोर्ट ऐप इंस्टॉल कराकर डेबिट कार्ड की डिटेल्स ले ली थी। ऐसा करते ही खाते से 39 हजार रुपए निकाल लिए थे। साइबर पॉर्टल पर शिकायत करने के बाद पुलिस ने यह राशि रिफण्ड कराई थी।

Alert : ठगों के इन कॉल्स से रहे सावधान, वरना हो जाएगा खाता साफ
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
