6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कमाल कर दिखाया..कबाड़ व अनुपयोगी सामग्री से बनाए मॉडल

साइंस फेयर व कला फेयर राबाउमावि श्याम सदन का उत्कृष्ट प्रदर्शन

less than 1 minute read
Google source verification
कमाल कर दिखाया..कबाड़ व अनुपयोगी सामग्री से बनाए मॉडल

कमाल कर दिखाया..कबाड़ व अनुपयोगी सामग्री से बनाए मॉडल

जोधपुर. महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बालसमंद में आयोजित ज़िला स्तरीय विज्ञान मेला में माॅडल प्रतियोगिता में राजकीय बालिका उच्च विद्यालय श्याम सदन के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। श्याम सदन के विद्यार्थियों ने कबाड़ व अनुपयोगी सामान से मॉडल तैयार किए थे, जो निर्णायकों को खासे पसंद आए। प्रिंसिपल डॉ शीला आसोपा ने बताया कि इको फ्रेंडली मॉडल में बालिका ऐमन बानू ज़िले में प्रथम रही। विज्ञान सेमिनार में छात्रा हुरीन द्वितीय, परिवहन आधारित मॉडल जूनियर वर्ग में सोनू द्वितीय, दिव्यांग उपयोगी माॅडल में हरीश ज़िले में द्वितीय रहे। आसोपा ने बताया कि जिला स्तरीय कला उत्सव राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय अंग्रेज़ी माध्यम भदवासिया में आयोजित हुआ। जिसमें भाग लेने वाली कुल सात छात्राओं में से पांच का जिला स्तर पर चयन हुआ। संगीत वादन स्वर वाद्य में देवी व स्थानीय खिलौने व खेल प्रतियोगिता में अंजली ज़िला स्तर पर प्रथम रही। दृश्य कला द्वि आयामी में रौनक़, संगीत नृत्य पारंपरिक में कोमल द्वितीय, नाटक एकल अभिनय में विद्यालय की कक्षा दस की छात्रा हुरीन तृतीय रही। कला उत्सव में व्याख्याता सुनीता परिहार, पोकरराम व शकुंतला चौधरी का सहयोग रहा। सीमा व्यास ने बताया कि विद्यालय के इतिहास में प्रथम बार जिला स्तरीय कला व विज्ञान मेले में तीन विद्यार्थियों को ज़िला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। विद्यार्थी राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में ज़िले का प्रतिनिधित्व करेंगे। ओम प्रकाश विश्नोई, मधु शेखावत, अनिता ओगरा, रेखा शेखावत, संतोष, आशीष, अंजु व्यास, सरोज व्यास, कौशल्या चौधरी, पंकज, यशोदा गुर्जर व कमला ने सभी विजेताओं का अभिनंदन किया।