scriptएक और होटल में लगेगा कंपोस्ट प्लांट | Another hotel will look at Compost Plant | Patrika News

एक और होटल में लगेगा कंपोस्ट प्लांट

locationजोधपुरPublished: Apr 05, 2019 10:33:58 pm

Submitted by:

Abhishek Bissa

प्रतिदिन सौ किलो कचरा जेनरेट करने वाले होटल व रेस्त्रां को कंपोस्ट प्लांट लगाना होगा

Another hotel will look at Compost Plant

एक और होटल में लगेगा कंपोस्ट प्लांट

जोधपुर. स्वच्छता सर्वेक्षण के आवश्यक नॉम्र्स को पूरा करने की दिशा में नगर निगम अब बढ़ रहा है। नगर निगम ने शहर की एक और सितारा होटल में कंपोस्ट प्लांट शुरू कराने की तैयारी में है। इसके लिए निगम की तकनीकी टीम ने होटल मैनेजमेंट से संपर्क भी साधा। स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सचिन मौर्य ने बताया कि म्यूनिसिपल सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट रुल्स 2016 के तहत अब नगर निगम सीमा में स्थित प्रतिदिन सौ किलो कचरा जेनरेट करने वाले होटल व रेस्त्रां को कंपोस्ट प्लांट लगाना होगा। इसके लिए नगर निगम की टीम ने इंडाना पैलेस को तकनीकी परामर्श दिया है। ये मशीन एक माह बाद शुरू हो जाएगी। जिसकी क्षमता 250 किलोग्राम रहेगी। ये कार्य एक्सईएन राहुल गुप्ता की देखरेख में हो रहे है। टीम में अंकित पुरोहित, जेइएन गिरीश पुरोहित व एईएन परिणीता मौजूद रहीं।
निगम ने ठेले व मशीनें हटवाई, सामान भी जब्त

नगर निगम ने सरदारपुरा जोन के नागौरी गेट क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। अतिक्रमण प्रभारी रविप्रकाश ने बताया कि दस्ते ने ने यहां सब्जी-फल के ठेले हटवाए। गन्ने की मशीन भी जब्त की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो