scriptग़र्मी से बचने के लिए ‘एंथोनी की जलकुंड में अठखेलियां | 'Anthony''s stubbies in the watercourse to escape from the righteous | Patrika News

ग़र्मी से बचने के लिए ‘एंथोनी की जलकुंड में अठखेलियां

locationजोधपुरPublished: Apr 08, 2021 11:28:01 pm

Submitted by:

Nandkishor Sharma

कूलर के पास जमी रही ‘अम्बिका
लॉयन ‘जीएस ने उठाया पानी छिड़काव का लुत्फ

ग़र्मी से बचने के लिए 'एंथोनी  की जलकुंड में अठखेलियां

ग़र्मी से बचने के लिए ‘एंथोनी की जलकुंड में अठखेलियां

जोधपुर. गर्मी व तपिश का असर आमजन के साथ वन्यजीवों पर भी पडऩे लगा है। तापमान में बढ़ोतरी से माचिया जैविक उद्यान के सभी वन्यजीवों की दिनचर्या भी पूरी तरह बदल गई है। लू के प्रकोप से बचाने के लिए पिंजरों पर पर्दे व सिरकिया लगाने की कवायद शुरू हो गई है। राजस्थान पत्रिका में 4 अप्रेल को प्रकाशित ‘वन्यजीवों के लिए आफत बनी अप्रेल की गर्मी Ó समाचार के बाद हरकत में आए वन विभाग ने माचिया के वन्यजीवों लॉयन, टाइगर और पैंथर के एन्क्लोजर में नियमित छिड़काव शुरू कर दिया है। वन्यजीवों को गर्मी से राहत के लिए कूलर भी शुरू हो चुके है। एन्क्लोजर के जलकुण्ड में पानी भरने के बाद टाइगर ‘एंथोनीÓ की अठखेलियां दर्शकों को लुभाने लगी है। स्टार वन्यजीव टाइगर ‘एंथोनीÓ सोमवार सुबह अपनी साथी शेरनी ‘अम्बिकाÓ के साथ शेल्टर हाउस से बाहर आने के बाद एन्क्लोजर में घूमते रहे । सूर्य की तपिश बढऩे पर सोमवार शेरनी ‘अम्बिकाÓ पुन: शेल्टर हाउस पहुंचकर कूलर के समक्ष बैठकर विश्राम करती रही। टाइगर’एंथोनीÓ तपिश बढऩे पर जलकुण्ड में छलांग लगा दी और काफी देर तक अठखेलियां करता रहा। लॉयन ‘जीएसÓ के एन्क्लोजर में पानी के छिड़काव के दौरान बौछारों का लुत्फ उठाता रहा। हिमालयन भालू भी दोपहर में तपिश बढऩे पर जलकुण्ड में अठखेलियां करने पहुंचा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो