scriptआरजेएस के 197 पदों के लिए मांगे आवेदन | Applications for 197 posts of RJS | Patrika News

आरजेएस के 197 पदों के लिए मांगे आवेदन

locationजोधपुरPublished: Nov 16, 2018 01:05:19 am

Submitted by:

yamuna soni

आवेदन 26 नवंम्बर से 5 जनवरी 2019 तक

Applications for 197 posts of RJS

आरजेएस के 197 पदों के लिए मांगे आवेदन

जोधपुर

राजस्थान हाईकोर्ट के परीक्षा प्रकोष्ठ ने सिविल न्यायाधीश संवर्ग में 197 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। भर्ती के लिए ऑन लाइन आवेदन 26 नवंबर से 5 जनवरी 2019 की रात 11.59 बजे तक किए जा सकेंगे।
इसके लिए विधि स्नातक, एलएलबी प्रोफेशनल अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा दे चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। लेकिन उसे मुख्य परीक्षा में शामिल होने से पूर्व यह परीक्षा उत्तीर्ण कर लेने का प्रमाण पेश करना होगा।

वर्ष 2018 व 2019 के लिए घोषित 197 रीक्तियों में से 103 पद सामान्य अनारक्षित हैं। इनमें से 30 पद सामान्य महिलाओं के लिए हैं जिनमें 7 पद विधवाओं व 1 पद परित्यक्ता के लिए सुरक्षित होगा।
आरक्षित पदों में से 30 पद एससी वर्ग के लिए (8 पद एससी महिलाओं के लिए), 23 पद एसटी के लिए (8 पद एसटी महिलाओं के लिए), 41 पद ओबीसी वग के लिए (11 पद महिलाओं के लिए, इनमें से 1 पद ओबीसी विधवा महिला के लिए) आरक्षित होगा।
इन सभी पदों में से 6 पद दिव्यांगों, 2 पद अंध / कम दृष्टि वाले, 2 पद हियरिंग इम्पेयर्ड, 2 पद लोकोमेटर डिसएबिलिटि जिसमें सेरेब्रल पल्सी, लेप्रोसी क्योर्ड, ड्वार्फिज्म, एसिड अटैक विक्टिम्स व मस्क्यूलर डिस्ट्रॉफी वाले अभ्यर्थी के लिए होंगे।
उम्र की सीमा


आवेदक 1 जनवरी 2010 को 23 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका हो, किंतु 35 वर्ष से कम हो। जब कि एससी, एसटी, ओबीसी व महिला अभ्यर्थियों के लिए 5 वर्ष की ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
राजस्थान राज्य, पंचायत समितियों, जिला परिषदों व सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों /निगमों में अधिष्ठायी हैसियत से सेवारत व्यक्तियों के सम्बंध में ऊपरी आयुसीमा 40 वर्ष तथा विधिव व विवाह-विच्छिन्न महिलाओं के लिए आयु सीमा 45 वर्ष होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो