जोधपुर

Sudarshan Shakti 2023: बॉर्डर पर गरजी भारतीय सेना, ‘सुदर्शन शक्ति’ में दिखाई अपनी ताकत

युद्धाभ्यास (Sudarshan Shakti 2023) का उद्देश्य ऑपरेशन के दौरान सेना के दोनों अंगों की आपसी तालमेल और एक दूसरे की क्षमता जानते हुए कार्रवाई को अंजाम देना है

less than 1 minute read
May 26, 2023

जोधपुर। भारतीय सेना की सप्त शक्ति कमान की ओर से 22 से 25 मई तक राजस्थान और पंजाब की पश्चिमी सीमाओं पर 'सुदर्शन शक्ति 2023' (Sudarshan Shakti 2023) युद्धाभ्यास किया गया। इसमें आर्मी के अलावा एयरफोर्स के जवानों ने हिस्सा लिया।

ये था युद्धाभ्यास का उद्देश्य

युद्धाभ्यास का उद्देश्य ऑपरेशन के दौरान सेना के दोनों अंगों की आपसी तालमेल और एक दूसरे की क्षमता जानते हुए कार्रवाई को अंजाम देना है। युद्धाभ्यास में आर्मी की दक्षिण पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू और एयरफोर्स की पश्चिमी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ एयर मार्शल पीएम सिन्हा ने भी हिस्सा लिया।

सुदर्शन शक्ति 2023 (Sudarshan Shakti 2023) को नेटवर्क केंद्रित वातावरण में ऑपरेशनल योजनाओं को संचालित करने के लिए डिजाइन किया गया। हाई टेम्पो ऑपरेशंस के हिस्से के रूप में ग्रे जोन वारफेयर सहित दुश्मन के खतरे के सभी क्षेत्रों के तहत एक समन्वित अनुप्रयोग में लड़ाकू शक्ति, युद्ध समर्थन और लॉजिस्टिक सपोर्ट का अभ्यास किया गया। मल्टीप्लायरों का एकीकृत उपयोग जैसे विशेष बलों, ड्रोन, टीथर्ड ड्रोन, लॉटर गोला बारूद के साथ साथ इलेक्ट्रॉनिक युद्ध के प्रमुख पहलुओं को कवर करने वाली प्रमुख तकनीकों को सक्रिय रूप से शामिल किया गया।

दक्षिण पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू और पश्चिमी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल पीएम सिन्हा इस अभ्यास के साक्षी रहे। उनकी भागीदारी विभिन्न आपरेशनल परिदृश्यों के दौरान सेना और वायु सेना के बीच संयुक्तता और अंतर-क्षमता का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। सुदर्शन शक्ति 2023 का सफल समापन दक्षिण पश्चिमी कमान और इसकी संबद्ध इकाइयों की उच्च स्तर की आपरेशनल तैयारियों और भविष्य की चुनौतियों से लड़ने की क्षमता के प्रति प्रतिबद्धता दिखाती है।

Published on:
26 May 2023 10:14 am
Also Read
View All

अगली खबर