script

मॉडल स्कूल की भाविका रही राज्य में प्रथम स्थान पर

locationजोधपुरPublished: Oct 10, 2019 04:17:43 pm

Submitted by:

Mahesh Mahesh Soni

पत्रिका न्यूज नेटवर्कफलोदी. स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल फलोदी की ११ वीं कक्षा की छात्रा भाविका सिंह ने फलोदी का नाम प्रदेश में रोशन किया है।

फलोदी. राज्य स्तरीय चित्रकला, आर्ट एण्ड क्राफ्ट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही भाविका अभिनन्दन करते हुए विद्यालय स्टाफ।

फलोदी. राज्य स्तरीय चित्रकला, आर्ट एण्ड क्राफ्ट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही भाविका अभिनन्दन करते हुए विद्यालय स्टाफ।

दरअसल भाविका द्वारा राज्य स्तरीय चित्रकला, आर्ट एण्ड क्राफ्ट प्रतियोगिता में ‘इम्पेक्ट ऑफ हेवी स्कूल बैग’ विषय पर बनाई गई पेंटिंग को प्रथम स्थान के लिए चुना गया है। भाविका की पेंटिंग को प्रथम स्थान मिलने से फलोदी का नाम रोशन हुआ है.
प्रधानाचार्य पीएस चारण ने बताया कि सूरवाल सवाईमाधोपुर में आयोजित राज्य स्तरीय चित्रकला, आर्ट एण्ड क्राफ्ट प्रतियोगिता में सीनीयर वर्ग में ‘इम्पेक्ट ऑफ हेवी स्कूल बैग’ विषय पर भाविका द्वारा बनाई गई पेंटिंग को प्रथम स्थान मिला है। व्याख्याता विशंभर थानवी ने बताया कि यह पहला अवसर है, जब स्कू ल ने पहली बार राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। गुरुवार को विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाविका, पिता देवेन्द्र ङ्क्षसह, माता, व्याख्याता ज्योतिबाला का अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रमोद थानवी, पेमाराम विश्नोई, हजारीराम, जगदीश, नरेन्द्र शर्मा, स्वर्णसिंह, शैतान सिंह, सुरेन्द्र सिंह, पोलाराम, आसुराम, वासुदेव, रामनिवास, संदीप यादव, महीराम आदि उपस्थित रहे। (कासं)
——————

ट्रेंडिंग वीडियो