Watch : एटीएम बॉक्स को मिनी ट्रक से बांधकर उखाड़ा, सायरन बजा तो केबिन के बाहर पटक भाग छूटे
जोधपुरPublished: Jun 18, 2020 08:22:32 am
कस्बे में रेलवे स्टेशन मार्ग पर स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को बुधवार तडक़े अज्ञात लोगों ने लूटने का प्रयास किया। उसी दौरान बैंक में लगा सायरन बज उठा। जिससे घबराकर लुटेरे भाग छूटे। इससे पहले एटीएम बॉक्स को किसी गाड़ी के सहारे बांध कर उखाड़ दिया और केबिन के बाहर पटक दिया...
जोधपुर/बिलाड़ा। कस्बे में रेलवे स्टेशन मार्ग पर स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को बुधवार तडक़े अज्ञात लोगों ने लूटने का प्रयास किया। उसी दौरान बैंक में लगा सायरन बज उठा। जिससे घबराकर लुटेरे भाग छूटे। इससे पहले एटीएम बॉक्स को किसी गाड़ी के सहारे बांध कर उखाड़ दिया और केबिन के बाहर पटक दिया।