
firing in jodhpur, panic after firing in jodhpur, firing on history sheeter in jodhpur, gun fire in jodhpur, crime news of jodhpur, jodhpur news
जोधपुर . जोधपुर में शनिवार रात को हिस्ट्रीशीटर विकास द्वारा तीन जगह पर फायरिंग करने व बोलेरो जलाने के बाद अब दूसरे पक्ष के लोगों ने रविवार सुबह हिस्ट्रीशीटर के रुड़कली गांव स्थित मकान पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने मकान में खड़ा एक ट्रैक्टर व स्कूटी फूंक दी। साथ ही तोडफ़ोड़ की। पुलिस पहुंचने से पहले हमलावर भाग गए। डांगियावास थाना पुलिस के अनुसार 1 दिन पूर्व हिस्ट्रीशीटर विकास व उसके साथी ने जोधपुर के लूणावास खारा, हुन गांव व पीपाड़ सिटी में फायरिंग कर दहशत मचाई थी।
इस फायरिंग में हूण गांव में एक युवक को गोली लगी थी। लूणावास खारा में शराब ठेकेदार पर हमला किया था व पीपाड़ सिटी में रामचंद्र विश्नोई के मकान पर फायरिंग की थी। इसका बदला लेने के लिए रविवार सुबह 11 बजे पीपाड से कुछ लोग एक बोलेरो में सवार होकर आए और हिस्ट्रीशीटर विकास के गांव पहुंचे। वहां उसके मकान पर हमला बोल दिया। वहां खड़ा एक ट्रैक्टर व स्कूटी फूंक दी। साथ ही मकान में तोडफ़ोड़ की। पुलिस मौके पर मौजूद है। साथ ही हिस्ट्रीशीटर की भी तलाश जारी है।
उल्लेखनीय है कि एक हिस्ट्रीशीटर ने शनिवार को जिले में जमकर आतंक मचाया। उसने 3 जगह फायरिंग की। हूण गांव में एक युवक पर फायर कर उससे बोलेरो कैम्पर लूटकर भाग गया। झंवर थाना क्षेत्र के लूणावास खारा गांव में शराब ठेकेदार पर जानलेवा हमला कर फायर किया। शाम को पीपाड़ सिटी में एक जने के मकान पर फायरिंग की। फायरिंग की इन घटनाओं से दहशत फैली हुई है। देर रात तक नाकाबंदी कर उसकी तलाश शुरू की। झंवर थानाधिकारी जब्बर सिंह के अनुसार दोपहर डेढ़ बजे एक बिना नम्बर की पिकअप में हिस्ट्रीशीटर विकास रूड़किया व खोखरिया निवासी सुरेश डूडी पुत्र रूपाराम गांव के शराब ठेके पर आए। ठेकेदार लूणावास खारा निवासी छोटूसिंह पुत्र श्रवणसिंह राजपूत से किसी बात को लेकर बोलचाल हो गई।
उन्होंने सरिए से छोटूसिंह पर वार किए व पिस्टल से फायर किए, लेकिन शटर बंद होने से गोली शटर पर लगी। आरोपियों ने निकट ही कार साफ कर रहे छोटूसिंह के भाई रिछपालसिंह पर भी फायर किया। इससे कार को शीशे टूट गए। भीड़ जमा होते देख आरोपी भाग गए। सूचना थानाधिकारी जब्बरसिंह और बोरानाडा एसीपी निशांत भारद्वाज पहुंचे। मौके से दो कारतूस के खोल बरामद किए गए। पुलिस का कहना है कि यह गैंग पहले भी कई फायरिंग की वारदातें कर चुका है। पुलिस ने जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
Published on:
29 Apr 2018 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
