scriptश्रद्धापूर्वक मनाया जा रही लोकदेवता बाबा रामदेव की ‘दशमी’, मसूरिया मेले का समापन | baba ramdev dashmi mela in masuriya mela of jodhpur | Patrika News

श्रद्धापूर्वक मनाया जा रही लोकदेवता बाबा रामदेव की ‘दशमी’, मसूरिया मेले का समापन

locationजोधपुरPublished: Sep 08, 2019 02:48:19 pm

Submitted by:

Harshwardhan bhati

लोक देवता बाबा रामदेव का पुण्य समाधि दिवस ‘दशमी’ रविवार को जोधपुर के सभी रामदेव मंदिरों में श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा है। लोकदेवता रामदेव के पुण्य दिवस पर रामदेव मंदिरों में भी जागरण व धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे हैं। मसूरिया स्थित बाबा रामदेव के गुरु बालीनाथ के समाधि मंदिर में सुबह 6.15 बजे 51 ज्योत से महाआरती हुई।

baba ramdev dashmi mela in masuriya mela of jodhpur

श्रद्धापूर्वक मनाया जा रही लोकदेवता बाबा रामदेव की ‘दशमी’, मसूरिया मेले का समापन

वीडियो : मनोज सैन/जोधपुर. लोक देवता बाबा रामदेव का पुण्य समाधि दिवस ‘दशमी’ रविवार को जोधपुर के सभी रामदेव मंदिरों में श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा है। लोकदेवता रामदेव के पुण्य दिवस पर रामदेव मंदिरों में भी जागरण व धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे हैं। मसूरिया स्थित बाबा रामदेव के गुरु बालीनाथ के समाधि मंदिर में सुबह 6.15 बजे 51 ज्योत से महाआरती हुई। मंदिर का संचालन करने वाले पीपा क्षत्रिय समस्त न्याति ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेन्द्र चौहान ने बताया कि शाम को 7 बजे आरती के बाद 11 हजार पेड़े का प्रसाद वितरण किया गया।
मसूरिया मेला समापन समारोह में केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत, महापौर घनश्याम ओझा, पार्षद हरिगोपाल राठी सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए। राईकाबाग स्थित युगल जोड़ी बाबा रामदेव मंदिर में सैनाचार्य स्वामी अचलानंदगिरि के सानिध्य में मारवाड़ की खुशहाली के लिए हवन किया गया। मंदिर के रघुवीरसिंह भदावत ने बताया कि मंदिर में बाबा रामदेव प्राकट्योत्सव दिवस से आयोजित खड़ी सप्ताह अखण्ड कीर्तन का समापन 9 सितम्बर को शाम 4 बजे शोभायात्रा से होगा। अधरशिला बाबा रामदेव संचालन समिति जालोरिया का बास की ओर से बाबा की दशमी पर सुबह 11 से 4 बजे भंडारा, शाम 7 बजे आरती हुई। समिति अध्यक्ष दलपतसिंह गहलोत ने बताया कि रात्रि 9 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया गया।
ध्वज व ज्योत पैदल यात्रा
घांची नवयुवक और महिला मंडल रातानाडा की ओर से रविवार रात्रि 9 बजे से बाबा रामदेव का जागरण ‘जम्मा’ का आयोजन सुभाष चौक स्थित बाबा रामदेव मंदिर में किया गया। अध्यक्ष मनोहरलाल भाटी ने बताया कि सुबह 9.30 बजे रातानाडा से मसूरिया बाबा रामदेव मंदिर तक ध्वज व ज्योत पैदल यात्रा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में भजन गायक शैतान बंजारा और सहयोगी भजन प्रस्तुत कर रहे हैं।
बाबा रामापीर मेला शुरू
सरदारपुरा 11वीं सी रोड स्थित बाबा रामापीर मंदिर में पांच दिवसीय मेले का शुभारंभ शनिवार को मंदिर महंत भाऊ कन्हैयालाल ने ध्वजा चढ़ाकर किया। रविवार सुबह 11 बजे मन्दिर से शोभायात्रा रवाना होकर सिवांची गेट स्थिति संत लीलाशाह सिन्धी स्वर्गाश्रम पहुंची। मेले का समापन 11 सितम्बर को किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो