अमित दवे/जोधपुर. नवचौकिया गूंदी मोहल्ला स्थित भगवान ब्रदीनारायण भगवान के कपाट बुधवार को खुले। श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन किए। मंदिर में पूजा-आराधना करने वाले राघव शर्मा व नितेश शर्मा ने बताया कि मंदिर के साल में केवल दो दिन आखातीज और दीपावाली के दूसरे दिन रामा-श्यामा पर खुलते हैं। जिस प्रकार बद्रीनाथ धाम में भगवान को तुलसी , पंचमेवा, मिश्री व चने की दाल भगवान को भोग लगाया जाता है। उसी परम्परानुसार यहां भी भोग लगाया जाता है।
अब रामा-श्यामा को खुलेंगे
बद्रीनाथ धाम की तर्ज पर मंदिर के कपाट आखा तीज को एक दिन के लिए खुलते हैं और मंगल होने की तिथि पर दर्शनों के लिए खोले जाते हैं। अन्तर केवल इतना है कि बद्रीनाथ धाम में अक्षय तृतीया के दिन कपाट खुलने पर लगातार छह माह के बाद दीपावली के दूसरे दिन मंगल होते हैं।