8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

फिर निखर उठेगा जोधपुर का प्रसिद्ध घंटाघर हेरिटेज मार्केट, गुम्बद के साथ गलियों में रंग-रोगन का काम शुरू

हेरिटेज मार्केट घंटाघर को लेकर लगातार हाईकोर्ट के निर्देश सामने आ रहे हैं। अतिक्रमण मुक्त करने के बाद यहां की फीकी पड़ चुकी आभा को पुन: लौटाने के लिए गुम्बद रखरखाव का काम शुरू किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
beautification of ghantaghar clock tower heritage market in jodhpur

फिर निखर उठेगा जोधपुर का प्रसिद्ध घंटाघर हेरिटेज मार्केट, गुम्बद के साथ गलियों में रंग-रोगन का काम शुरू

अविनाश केवलिया/जोधपुर. हेरिटेज मार्केट घंटाघर को लेकर लगातार हाईकोर्ट के निर्देश सामने आ रहे हैं। अतिक्रमण मुक्त करने के बाद यहां की फीकी पड़ चुकी आभा को पुन: लौटाने के लिए गुम्बद रखरखाव का काम शुरू किया गया है। साथ ही इस मार्केट की सहायक गलियों और आस-पास की दीवारों को भी सुंदर बनाया जा रहा है।

यह बदलाव जो हो चुके
- घंटाघर को अतिक्रमण मुक्त कर मुख्य मार्ग के साथ सहायक गलियों को चौड़ा किया गया है। दुकानदारों को हद में ही व्यापार करने को कहा गया है।
- फुटकर व्यापारियों व हाथ ठेला चालकों को हटाया गया है, हालांकि उन्होंने अब तक कहीं और व्यापार शुरू नहीं किया है।
- घंटाघर मार्केट की हर दीवार पर नोटिस को प्रिंट करवाया गया है। जिसमें लिखा गया है कि हाईकोर्ट के आदेश से अतिक्रमण करना मना है।
- कचरे के स्पॉट जो कि मार्केट में कई स्थानों पर थे उनको हटाया गया है।

बदलाव जो जल्द ही नजर आएंगे
- इस मार्केट के चारों ओर की दीवारों पर बाहर की ओर से पेंटिंग करवाई जा रही है। जिससे वहां गंदगी न रहे और स्वच्छता का संदेश जाए।
- घंटाघर की घड़ी के ऊपर और चारों तरफ बने गुम्बद अपना अस्तित्व खो रहे थे। जिनकी मरम्मत का काम शुरू हो चुका है। ये नई चमक के साथ नजर आएंगे।
- सभी दुकानों को एक समान रूप देने के लिए एक ही रंग और दुकानों के बाहर तिरपाल नहीं बल्कि एक जैसे शेड देने को भी कहा गया है।