scriptमित्र बन कर नब्बे हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी | Becoming a friend, cheating online for ninety thousand rupees | Patrika News

मित्र बन कर नब्बे हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी

locationजोधपुरPublished: Apr 09, 2021 08:15:35 pm

रातानाडा थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

 मित्र बन कर नब्बे हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी

मित्र बन कर नब्बे हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी

जोधपुर. रातानाडा थानान्तर्गत रेलवे कॉलोनी में एक व्यक्ति से नब्बे हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली गई। रातानाडा थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया।
पुलिस के अनुसार मूलत: कोटा में विश्वकर्मा नगर हाल रेलवे कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति के पास गत ३ अप्रेल को फोन आया। उसने उसे मित्र बताते हुए बात की। ठग ने किसी व्यक्ति से उधार दिए दस हजार रुपए मिलने के बारे में बात की। उसने अपने पास ऑनलाइन मनी रिसीव खाता न होने की जानकारी दी। इसलिए उसके खाते में रुपए मंगाने का झांसा दिया। फिर युवक के पास एक व्यक्ति का कॉल आया और खाते में दस हजार रुपए जमा कराने का झांसा दिया। उसकी बातों में आकर युवक ने कुछ जानकारी दे दी। जिससे ठग ने खाते से नब्बे हजार रुपए निकाल लिए। रातानाडा थानान्तर्गत रेलवे कॉलोनी में एक व्यक्ति से नब्बे हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली गई। रातानाडा थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो