scriptभैरव त्रयोदशी को घरों में होगा पूजन | Bhairav Trayodashi will be worshiped in homes | Patrika News

भैरव त्रयोदशी को घरों में होगा पूजन

locationजोधपुरPublished: Aug 30, 2020 10:08:59 pm

Submitted by:

Nandkishor Sharma

 
– बड़ली भैरुजी मंदिर में पुजारी करेंगे अभिषेक और महाआरती

भैरव त्रयोदशी को घरों में होगा पूजन

बड़ली स्थित भैरुजी मंदिर

जोधपुर. भैरुनाथ जयंती सोमवार को घरों में मनाई जाएगी। शहर के प्रमुख भैरुनाथ मंदिरों में तेलाभिषेक व जागरण के आयोजन इस बार कोरोना के कारण स्थगित कर दिए गए है। रिक्तिया भैरुजी चौराहा स्थित रिक्तेश्वर भैरव मंदिर में केवल पुजारी पूजन करेंगे। बड़ली स्थित एक हजार वर्ष प्राचीन भैरुजी मंदिर में सुबह 5.30 बजे पीढिय़ों से पूजा करने वाले पुजारी परिवार के सदस्य भैरुपुरी, अचलपुरी, ब्रह्मपुरी व भजनपुरी महाआरती कर वैश्विक महामारी कोरोना को खत्म करने के लिए विशेष प्रार्थना करेंगे। मंदिर दर्शनार्थियों के लिए बंद रहेगा। मंदिर के पुजारी भैरुपुरी ने बताया की मंदिर में अभिषेक के बाद आकर्षक फूलमंडली सजाई जाएगी। जीनगर जैसलमेरिया भैरुजी मंदिर सेवा समिति की ओर से चांदपोल के बाहर स्थित प्राचीन भैरुनाथ मंदिर का पाटोत्सव इस बार नहीं मनाया जाएगा। जैसलमेरिया भेरुजी जी मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष गणपत सोलंकी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते मंदिर के कपाट बंद रहेंगे एवं राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार त्रयोदशी को धार्मिक अनुष्ठान नहीं किए जाएंगे। किला रोड स्थित रिक्तेश्वर भैरूनाथ मंदिर में केवल पुजारी पूजन करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो