
marketing society, farmers of jodhpur, crops of jodhpur, agriculture, Krishi Mandi, jodhpur news
भोपालगढ़।
भोपालगढ़ कस्बे के मार्केटिंग सोसायटी परिसर स्थित समर्थन मूल्य पर मूंग खरीद केंद्र पर रोजाना हो रही खरीद के मुकाबले मूंग का पर्याप्त उठाव नहीं होने से केंद्र संचालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही बदले मौसम में बारिश की आशंका के चलते खरीदे गए मूंग को बचाना भी इनके लिए खासा मुश्किल साबित हो रहा है। ऐसे में मंगलवार को खरीदी गई मूंग की बोरियां ढकने के चक्कर में जब तुलाई का काम धीमा पड़ा तो किसानों ने भी काफ ी नाराजगी जताई और विरोध करते हुए रास्ता जाम किया, जिनको पुलिस ने समझाईश कर खिलवाया।
इस बात की सूचना मिलने पर प्रधान चिमनसिंह धेडू, उपखंड अधिकारी रामानंद शर्मा एवं तहसीलदार पेमाराम परमार खरीद केंद्र पर पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही किसानों से बातचीत कर उन्हें शांत किया। साथ ही, इस संबंध में राज्यसभा सांसद रामनारायण डूडी से बात कर स्थानीय खरीद केंद्र से मूंग उठाने की प्रक्रिया में तेजी लाने की मांग रखी। वहीं अब मौसम खराब होने की वजह से भोपालगढ़ खरीद केन्द्र पर बुधवार व गुरुवार को मूंग की तुलाई नहीं की जाएगी।
गौरतलब है कि भोपालगढ़ स्थित मूंग खरीद केंद्र पर जोधपुर संभाग में सर्वाधिक खरीद की जा रही है और यहां रोजाना करीब 10000 बोरी यानि 5000 क्विंटल मूंग की खरीद की जा रही है। जबकि इसके मुकाबले में मूंग का उठाव बहुत कम मात्रा में किया जा रहा है। भोपालगढ़ खरीद केंद्र पर खरीदे गए मूंग को जोधपुर व सोजत रोड पर स्थित सरकारी गोदामों में पहुंचाया जाता है और इसके लिए रोजाना करीब 15 से 20 ट्रक इस कार्य में लगे हुए हैं। लेकिन यहां से माल भरकर ले जाने के बाद सोजत रोड व जोधपुर के गोदामों में समय पर माल खाली नहीं करवाया जाता है और आए दिन किसी न किसी बात को लेकर रोड़ा अटकाया जाता है। जिसके चलते यहां से मूंग भरकर जाने वाली ट्रकों को वहां एक-एक दो-दो दिन खड़े रहना भी पड़ता है। जिसकी वजह से यह ट्रक समय पर वापस नहीं पहुंच पाते हैं और यहां से दोबारा माल भरने में भी दिक्कतें आती है। इसके साथ ही ट्रकों के जोधपुर व सोजत में खड़े रहने से यहां से पूरा माल भी नहीं उठाया जा रहा है।
दूसरी ओर मंगलवार को अचानक हुए मौसम परिवर्तन के बाद एवं आसमान में दिन भर रही बादलों की आवाजाही को देखते हुए केंद्र व्यवस्थापक इस बात को लेकर डरने लगे, कि कहीं बारिश हो गई तो यहां खरीदे गए मूंग को बारिश से बचाना मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में मार्केटिंग सोसायटी के चेयरमैन भंवरलाल जलवानिया के निर्देश पर मुख्य व्यवस्थापक दीपाली सोनी ने हाथोंहाथ तिरपाल मंगवाकर खरीदी गई बोरियों को ढकवाने का काम शुरू करवाया। जिसके चलते एकबारगी किसानों से माल ढुलाई का काम भी पूरी तरह से बंद हो गया। खरीद केंद्र पर अधिकांश मजदूरों के बोरिया ढकने के काम में लग जाने से जब तुलाई का काम बंद पड़ाए तो वहां तुलाई के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे लगभग 100 किसान नाराजगी जताने लगे और उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक दीपाली सोनी से मिलकर इस बात को लेकर नाराजगी भी जताई।
जिसकी सूचना मिलने पर प्रधान चिमनसिंह धेडू, उपखंड अधिकारी रामानंद शर्मा व तहसीलदार प्रेमाराम परमार खरीद केंद्र पहुंचे और उन्होंने किसानों से समझाईश कर उन्हें शांत किया। साथ ही इस संबंध में प्रधान धेडू ने राज्यसभा सांसद रामनारायण डूडी से दूरभाष पर बातचीत कर खरीद केंद्र पर माल उठाने को लेकर आ रही समस्या से अवगत कराया।
जिस पर सांसद डूडी ने इस संबंध में सहकारिता मंत्री अजयसिंह किलक से बातचीत कर इस समस्या का समाधान निकालने का आश्वासन दिया। लेकिन इसके बाद अंधेरा हो जाने पर शेष रहे किसानों को जब बुधवार को तुलाई के लिए कहाए तो वे लोग फि र से भड़क गए और मार्केटिंग के बाहर रास्ता जाम कर फिर से प्रदर्शन करने लगे। जिस पर एएसआई हेमाराम चौधरी ने पुलिस जाब्ते के साथ यहां पहुंचकर इन किसानों का माल बुधवार को तुलवाने का कहकर शांत करते हुए रास्ता खुलवाया। इस संबंध में केंद्र व्यवस्थापक दीपाली सोनी ने बताया कि बदले मौसम की वजह से भोपालगढ़ खरीद केन्द्र पर 6 व 7 दिसम्बर को तुलाई नहीं की जाएगी। इन दो दिनों के टोकनधारी किसानों को शीघ्र ही नई तिथि जारी की जाएगी। जबकि मंगलवार को शेष रहे किसानों से ही बुधवार को मौसम साफ होने पर माल तुलवाया जाएगा।
Published on:
06 Dec 2017 05:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
