
Big accident : खौलते पानी से भरी बाल्टी में गिरी बच्ची, मौत
जोधपुर।
मण्डोर थानान्तर्गत (police station mandore) मघजी की घाटी क्षेत्र में नहाने के लिए बाल्टी में किए गर्म पानी में बैठने से मासूम बालिका की मौत (Little girl died in hot water Bucket) हो गई। मां ने उसे तुरंत बाहर निकाल लिया था, लेकिन जान नहीं बच पाई।
पुलिस के अनुसार मघजी की घाटी निवासी गजेन्द्र माली की चार साल की पुत्री पूर्वी की जलने से मौत हुई है। मेहनत मजदूरी करने वाले गजेन्द्र की पत्नी ने नहाने के लिए सुबह बाल्टी में बिजली की रॉड लगाकर पानी गर्म किया था। फिर लाइट बंद हो गई थी। महिला घर के काम करने लगी। इतने में मासूम पुत्री पूर्वी खेलते-खेलते बाल्टी के पास पहुंची और बाल्टी में खड़ी हो गई। पेट के नीचे का हिस्सा बुरी तरह जल गया। बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुन मां भागकर आई और उसे बाल्टी से बाहर निकाला। गंभीर रूप से झुलसी हालत में उसे नजदीक के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से महात्मा गांधी अस्पताल रैफर किया गया। वहां मासूम की मौत हो गई। मृतका के पिता की तरफ से मर्ग दर्ज करने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजन को सौंपा।
Published on:
05 Dec 2022 02:28 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
