
पक्षियों के दाना -पानी का इंतजाम करने में जुटे बच्चे और युवा
जोधपुर. राजस्थान पत्रिका के सामाजिक सरोकार प्यासे परिन्दों को परिण्डों तक पहुंचाने की परोपकारी यात्रा 'पक्षी मित्र अभियानÓ में बच्चे और युवा भी जुड़कर पक्षियों के लिए दाना-पानी का इंतजाम करने लगे हैं। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में पक्षी मित्र धार्मिक स्थलों व उद्यानों में पेड़ों पर परिण्डे लगाने में सहभागी बने हैं। पक्षी मित्र लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे भी पक्षियों के लिए घरों की छतों और बॉलकॉनियों में दाना व जल पात्र रखें और घर में उन्हें आसरा दें। ताकि वे हमारे आंगन में आए और छत पर उनकी चहचहाट हमें सुकून दे। सृष्टि सेवा संस्थान के सदस्यों ने रविवार को चतुरावतों का बेरा, चैनपुरा क्षेत्र में पेड़ों पर पक्षियों के लिए 31 परिण्डे लगाए। बच्चों ने भी परिण्डे लगाने में सहयोग किया। रेंजर्स एवम् रोवर की ओर से जन अनुशासन पखवाड़े के तहत् आयोजित विभिन्न गतिविधियों की कड़ी में केएन कॉलेज की ओपन रेंजर टीम ने पक्षियों के लिए परिंडे लगाए।
Published on:
26 Apr 2021 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
