भाजपा ने पूर्व सैनिक-वीरांगना सम्मान कर मांगा मोदी सरकार के लिए समर्थन
- सरदारपुरा व शहर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व सैनिकों व वीरांगनाओं का हुआ सम्मान

जोधपुर
भारतीय जनता पार्टी की ओर से रविवार को देश की रक्षा करने वाले सैनिकों व वीरांगनाओं का सम्मान पावटा स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष जगत नारायण जोशी की अध्यक्षता में केन्द्रीय कृषि व किसान कल्याण राज्यमंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के मुख्य आतिथ्य में हुए इस कार्यक्रम में केन्द्र में एक बार फिर मोदी सरकार बनाने की अपील की।
केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि राजस्थान शूर वीरों की भूमि है, शौर्य साहस के साथ मातृ भूमि की रक्षा करने में सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर सैनानियों की धरती है। इस मौके पर अतिथि के तौर पर प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र गहलोत, महापौर घनश्याम ओझा, यूआईटी चेयरमैन दामोदर बंग, पूर्व विधायक कैलाश भंसाली, लोकसभा प्रभारी प्रसन्नचंद मेहता, नरेन्द्र सिंह कच्छवाह, ग्रंथालय निर्माण प्रकल्प के प्रदेश प्रमुख राजेन्द्र बोराणा, कर्नल परशुराम दाधीच मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन पंकज अवस्थी ने किया।
इनका हुआ सम्मान
कार्यक्रम प्रभारी कैप्टन उम्मेद सिंह राठौड़ ने बताया यहां वीरांगना सायर कंवर, सीतादेवी, मंशाना देवी, विमला देवी, कबु देवी, प्रकाश कंवर, भंवरीदेवी, सैनिक कै. उम्मेदसिंह राठौड़, परशुराम दाधीच, नारायण सिंह जोधा, रणजीत सिंह, तुलसीराम, सुमेरसिंह, धनसिंह राठौड़, बस्तीराम सुथार का सम्मान किया गया। इसी प्रकार भंवरलाल जांगिड़, रामसिंह धांदल, रामसिंह चाण्डावत, हनुमानसिंह बोरूंदा, गुमानसिंह डांवरा, सोहनसिंह डिगाड़ी, मांगीलाल प्रजापत, हीरसिंह बीका, शम्भूसिंह चौहान, नारायणसिंह सांगरिया, भंवरसिंह रानीगांव, शिवसिंह भदोरिया, लालसिंह पंवार, योगराज नारंग, धर्मदेव शर्मा, आनन्दसिंह चौहान, छतरसिंह जेतपूरा, सी.एल. भाटी, अनुपसिंह, डुंगरसिंह राठौड़, मनोहरसिंह राठौड़, श्यामसिंह राठौड़, प्रभुसिंह व अशोक कुमार का सम्मान किया गया।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज