scriptBlackmailing: ब्लैकमेल कर देह शोषण करने वाले पड़ोसी पर दर्ज हुई एफआइआर | Blackmailing: FIR lodged against neighbor who exploits body by blackma | Patrika News

Blackmailing: ब्लैकमेल कर देह शोषण करने वाले पड़ोसी पर दर्ज हुई एफआइआर

locationजोधपुरPublished: May 28, 2022 04:19:00 pm

Blackmailing: युवक संग भागने के एक महीने बाद महिला ने पड़ोसी के खिलाफ दर्ज कराई एफआइआर, डरा-धमकाकर किया बलात्कार

Blackmailing: ब्लैकमेल कर देह शोषण करने वाले पड़ोसी पर दर्ज हुई एफआइआर

Blackmailing: ब्लैकमेल कर देह शोषण करने वाले पड़ोसी पर दर्ज हुई एफआइआर

Blackmailing: जिले में एक युवक ने पड़ोसी महिला से होटल में नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाने के बाद बलात्कार किया और फिर डरा-धमकाकर वह देह शोषण करने लग गया। युवक उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। एक माह बाद अब महिला ने युवक के खिलाफ बलात्कार व ब्लैकमेलिंग करने का मामला दर्ज कराया।
पुलिस के अनुसार महिला की शिकायत पर पड़ोसी युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बयान दर्ज करने के बाद पीडि़ता का मेडिकल कराया गया है। जांच की जा रही है। आरोप है कि कुछ समय पहले आरोपी ने पति के खिलाफ गलत बातें बताकर उससे सहानुभूति हासिल की थी।सम्पर्क बढ़ने पर आरोपी उसे होटल के कमरे में ले गया था, जहां कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया था। बेहोश होने पर आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया था। फिर वह उसे ब्लैकमेल करने लग गया था। इसी के चलते गत माह वह उसे भगा ले गया था। गुमशुदगी दर्ज होने पर पुलिस ने महिला को दस्तयाब कर युवक को पकड़ा था। महिला अपने घर लौट गई थी। अब एक माह बाद पीडि़ता थाने पहुंची और युवक के खिलाफ बलात्कार व ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कराया। महिला के चार बच्चे बताए जाते हैं।
दो एसीबी कोर्ट के क्षेत्राधिकार में बदलाव
जोधपुर। राज्य के विधि एवं विधिक कार्य विभाग ने राजस्थान हाईकोर्ट के परामर्श से भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के दो विशिष्ठ न्यायालयों के क्षेत्राधिकार में बदलाव किया है।

आदेश के अनुसार विशिष्ठ न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम अजमेर के क्षेत्राधिकार में अब अजमेर तथा टोंक जिले आएंगे। इसी तरह विशिष्ठ न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम संख्या एक जोधपुर के क्षेत्राधिकार में जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर तथा नागौर जिले आएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो