एक्टर मोहित अहलावत जोधपुर में, एक पहेली लीला में सनी लियोनी के साथ आए थे नजर

बॉलीवुड एक्टर मोहित अहलावत मंगलवार को हवाई मार्ग से जोधपुर पहुंचे।

less than 1 minute read
Jul 26, 2016
bollywood actor mohit ahlawat

बॉलीवुड एक्टर मोहित अहलावत मंगलवार को हवाई मार्ग से जोधपुर पहुंचे। अहलावत वर्तमान में मल्टीनेशनल कंपनी प्राइस वॉटर हाउस कूपर के भारत में कंसल्टेंट हैं। एयरपोर्ट पर मीडिया से हुई बातचीत में मोहित ने बताया कि वे किसी निजी कार्य से सनसिटी पहुंचे हैं।

गौरतलब है कि हरियाणवी एक्टर मोहित ने बॉलीवुड में वर्ष 2005 में कदम रखा था। वे अब तक शागिर्द, शिवा, जेम्स, डरना जरूरी है, द फिल्म इमोशनल अत्याचार और एक पहेली लीला जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। 34 वर्षीय एक्टर ने मॉडल साई पुरांदरे जौहर से 2005 में शादी की थी, लेकिन 2011 में उनका तलाक हो गया। इसके बाद मोहित ड्रग एडिक्शन का शिकार हो गए। वे लम्बे समय तक न्यूयॉर्क के रीहैब सेंटर में इलाज के चलते इंडस्ट्री से दूर हो गए थे।

Published on:
26 Jul 2016 07:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर