scriptSPORTS—वैभव की भागदौड़ आई काम, स्टेडियम को होगा जीर्णोद्र्धार | budget | Patrika News

SPORTS—वैभव की भागदौड़ आई काम, स्टेडियम को होगा जीर्णोद्र्धार

locationजोधपुरPublished: Feb 25, 2021 05:36:12 pm

Submitted by:

Amit Dave

– बजट में बरकतुल्लाह स्टेडियम के लिए 20 करोड़ की घोषणा

SPORTS---वैभव की भागदौड़ आई काम, स्टेडियम को होगा जीर्णोद्र्धार

SPORTS—वैभव की भागदौड़ आई काम, स्टेडियम को होगा जीर्णोद्र्धार

जोधपुर।

जोधपुर में आइपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों की संभावनाएं प्रबल होती नजर आ रही है। इसके लिए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) अध्यक्ष वैभव गहलोत की बरकतुल्लाह खान स्टेडियम के विकास व जीर्णोद्र्धार के लिए की जा रही भागदौड़ भी काम आई। जब बुधवार को राज्य बजट में मुख्यमंत्री ने स्टेडियम के जीर्णोद्र्धार के लिए 20 करोड़ रुपए की घोषणा की। यह कार्य जोधपुर विकास प्राधिकारण की ओर से कराएं जाएंगे। लोकसभा चुनाव लडऩे वाले कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत शुरू से ही बरकतुल्लाह खान स्टेडियम के विकास को लेकर गंभीर रहे है। आरसीए अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने प्रयास और तेज कर दिए, इसी का नतीजा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 20 करोड़ की राशि बरकतुल्लाह खान स्टेडियम के विकास के लिए स्वीकृत की है अंडर 19 ट्रायल के बीच घोषणा, खेलप्रेमियों में खुशी की लहरइसे एक इत्तेफ ाक ही कहा जाएगा कि जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित अंडर 19 ट्रायल के दौरान चयनकर्ता विलास जोशी और अनिल परमार 287 क्रिकेट प्रतिभाओं का ट्रायल ले रहे थे। ट्रायल पूरा होता उससे पहले ही बजट में स्टेडियम के लिए 20 करोड़ की राशि की घोषणा हुई, तो प्रतिभाओं व खेलप्रेमियों में खुशी का जबरदस्त आलम देखा गया।

पुत्र ने पिता का आभार जताया

आरसीए अध्यक्ष वैभव ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच व आईपीएल टूर्नामेंट आयोजित कराने के लिए जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 20 करोड़ की लागत से बरकतुल्लाह खान क्रिकेट स्टेडियम के जीर्णोद्वार व सुदृढ़ीकरण की घोषणा के लिए फेसबुक अकाउंट पर मैसेज देकर अपने पिता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो