scriptसंभावित दावेदार विजन – विजय नायक (चेंजमेकर ) | candidate vision : vijay nayak changemaker | Patrika News

संभावित दावेदार विजन – विजय नायक (चेंजमेकर )

locationजोधपुरPublished: Oct 31, 2018 08:40:18 pm

Submitted by:

Avinash Kewaliya

विधानसभा क्षेत्र – सरदारपुरा

Political news,jodhpur news,

संभावित दावेदार विजन – विजय नायक (चेंजमेकर )

सरदारपुरा क्षेत्र से चेंजमेकर विजय नायक युवा है और राजनीति में सक्रिय। क्षेत्र की समस्याओं के बारे में बताते हुए उन्होंने इन समस्याओं के समाधान के लिए अपना विजन भी बताया।

सडक़ों की स्थिति – इस क्षेत्र में हर बार सडक़ें व अन्य कार्य चुनावी साल में ही होते हैं। लेकिन मुझे मौका मिला तो मैं सडक़ों का काम पूरे पांच साल करवाउंगा और इस पर पूरा फोकस रहेगा।
बिजली-पानी – क्षेत्र में बिजली, पानी के साथ उद्यान जैसी आधारभूत सुविधाएं विकसित करने के लिए काम करूंगा।
अतिक्रमण – पिछले लम्बे समय से क्षेत्र में अतिक्रमण पैर पसार रहा है। विधायक बनने के बाद नेताओं की शह पर हो रहे इन अतिक्रमण पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पानी निकासी – पानी निकासी के लिए लगातार काम करेंगे। क्षेत्र में बरसात के दिनों में सडक़ों पर पानी भरने की समस्या का स्थाई समाधान करवाएंगे।
पूरे क्षेत्र में समान काम – पूरे विधानसभा क्षेत्र में एक समान काम किया जाएगा। कांग्रेस और भाजपा की तरह जाति आधारित क्षेत्रों में बंट कर काम नहीं होगा। पूरे क्षेत्र में सभी आधारभूति सुविधाओं के लिए प्रयास करेंगे।
सफाई – सफाई के लिए विशेष निगरानी प्लान बनाएंगे। लोगों को सबसे ज्यादा समस्या स्वच्छता को लेकर ही होती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो