
केसीनो व ऑनलाइन जुआघर पकड़ा, पन्द्रह गिरफ्तार
जोधपुर.
मण्डोर थाना पुलिस ने माता का थान क्षेत्र में सारण नगर पुल रोड स्थित एक दुकान में दबिश देकर केसीनो व ऑनलाइन जुआघर में दबिश देकर पन्द्रह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। अनेक कम्प्यूटर व ४८५०० रुपए भी जब्त किए गए हैं।
थानाधिकारी दिलीप खदाव के अनुसार माता का थान में सारण नगर पुल के पास स्थित उगमसिंह की दुकान में केसीनो व ऑनलाइन जुआघर संचालित होने की सूचना मिली। तस्दीक के बाद पुलिस व डीएसबी की टीम ने दुकान में दबिश दी, जहां से कीर्ति नगर निवासी केसीनो संचालक नवीन भाटी के अलावा दिनेश लोहार, रामकिशोर, सज्जनसिंह गहलोत, रामगोपाल, सोनू भाटी, जुगताराम थोरी, सुरेश लोहार, नेमाराम प्रजापत, अशोक लोहार, अनिल, नरेश गहलोत, अनिल कुमार रैगर, फिरोज खान और गोपी किशन मेघवाल को गिरफ्तार किया गया। इनसे ४८५०० रुपए जब्त किए गए। आरोपियों ने मास्क नहीं पहन रखे थे और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी नहीं हो रही थी। एेसे में आरोपियों के खिलाफ जुआ के साथ महामारी अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
Published on:
06 Aug 2020 03:00 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
