scriptCaught cricket betting worth Rs 3.22 lakh, five arrested | 3.22 लाख रुपए का क्रिकेट सट्टा पकड़ा, पांच गिरफ्तार | Patrika News

3.22 लाख रुपए का क्रिकेट सट्टा पकड़ा, पांच गिरफ्तार

locationजोधपुरPublished: Oct 26, 2021 01:58:31 am

Submitted by:

Vikas Choudhary

- दो हजार रुपए व अनेक मोबाइल जब्त

3.22 लाख रुपए का क्रिकेट सट्टा पकड़ा, पांच गिरफ्तार
3.22 लाख रुपए का क्रिकेट सट्टा पकड़ा, पांच गिरफ्तार
जोधपुर.
नागौरी गेट थाना पुलिस ने तेलियों का मोहल्ला में दरगाह गली स्थित मकान में दबिश देकर टी-20 क्रिकेट वल्र्ड कप मैच पर सट्टा बुक कर रहे पांच युवकों को गिरफ्तार किया। इनसे दो हजार रुपए और अनेक मोबाइल, टीवी और 3.22 लाख रुपए सट्टे का हिसाब जब्त किया गया।
पुलिस के अनुसार तेलियों का मोहल्ला की दरगाह गली के एक मकान में रविवार देर रात भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच पर सट्टा बुक किए जाने की सूचना मिली। तस्दीक के बाद पुलिस ने मकान में दबिश दी, जहां दरगाह गली निवासी मनान उर्फ एसपी पुत्र मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद इमरान पुत्र मोहम्मद इकबाल, मोती चौक निवासी अकरम अली मोदी पुत्र अकबर, मूलत: मंदसौर हाल ऊंटों की घाटी निवासी अली हुसैन उर्फ सलीम पुत्र वली मोहम्मद और मियों की मस्जिद के सामने भिश्तियों की पोल के अंदर निवासी शाहरूख पुत्र निजामुद्दीन को गिरफ्तार किया गया। इनसे दो हजार रुपए, मोबाइल, एलइडी टीवी व हिसाब का रजिस्टर जब्त किया गया। देर रात तक चली कार्रवाई में रजिस्टर से 3.22 लाख रुपए के क्रिकेट सट्टे का हिसाब मिला है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.