scriptसनातन धर्म की रक्षार्थ कार्य करें क्षत्रिय | Cavalry statue unveiling ceremony in chaba | Patrika News
जोधपुर

सनातन धर्म की रक्षार्थ कार्य करें क्षत्रिय

सेतरावा. चाबा गांव में राव पूनमसिंह देवराजोत की अश्वारोही प्रतिमा का अनावरण समारोहपूर्वक हुआ। समारोह मारवाड़ के पूर्व सांसद गजसिंह के मुख्यआतिथ्य व तारातरा मठ बाड़मेर के मंहत प्रतापपुरी तथा केन्द्रीय कृर्षि राज्य मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत की अध्यक्षता में हुआ।

जोधपुरOct 13, 2018 / 11:39 pm

Manish kumar Panwar

Book Release

सनातन धर्म की रक्षार्थ कार्य करें क्षत्रिय

सेतरावा. शेरगढ़ तहसील के चाबा गांव में राव पूनमसिंह देवराजोत की अश्वारोही प्रतिमा का अनावरण समारोहपूर्वक हुआ। समारोह मारवाड़ के पूर्व सांसद गजसिंह के मुख्यआतिथ्य व तारातरा मठ बाड़मेर के मंहत प्रतापपुरी, महादेव मंदिर शेरगढ़ शिवगिरी, निरजंन भारती, रावलपुरी के सानिध्य तथा केन्द्रीय कृर्षि राज्य मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत की अध्यक्षता में हुआ। चाबा-भोमसागर-गुमानसिंहपुरा ग्रामीणों की ओर से आयोजित प्रतिमा अनावरण समारोह में शेरगढ़, बालेसर, देचू व सेखाला पंचायत समितियों के हजारों लोगों ने भाग लिया।
समारोह में पूर्व सांसद गजसिंह ने कहा कि आदिकाल से क्षत्रिय भारतीय संस्कृति का रक्षा करता आया है। अनेक क्षत्रिय योद्धाओं ने अपने पराक्रम के बल मानव जाति की रक्षा की। वर्तमान युग में भी क्षत्रिय को सनातन धर्म की रक्षार्थ काम करना चाहिए।
समारोह को केन्द्रीय कृर्षि राज्य मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत, शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़, तारातरा मठ मंहत प्रतापपुरी व देवराजहितकारिणी सभाध्यक्ष कल्याणसिंह राठौड़ ने भी संबोधित किया। शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़ ने कहा कि जिस गांव में क्षत्रिय निवास करता है, उस गांव की छतीस कौम की जनता उससे रक्षा की उम्मीद रखती है। विधायक राठौड़ ने राव पूनमसिंह के इतिहास की जानकारी प्रदान की।
पूनम प्रकाश पुस्तक का विमोचन
समारोह के दौरान राजस्थानी युवा कवि व साहित्यकार मदनसिंहराठौड़ सोलंकियातला द्वारा लिखित ऐतिहासिक व साहित्यिक पुस्तक ‘पूनम प्रकाशÓ का विमोचन पूर्व सांसद गजसिंह द्वारा किया।
ये भी थे उपस्थित

समारोह में पोकरण विधायक शैतानसिंह, देवराज समाज रावसामोतीसिंह, ईन्दावटी राणोसा प्रतापसिंह, रावत पदमसिंह गोगादेव, मारवाडऱाजपूत सभाध्यक्ष हनुमानसिंह खांगटा, बालेसर प्रधान बाबूसिंह ईन्दा, पूर्व प्रधान भंवरसिंह ईन्दा, पीसीसी सदस्य जसवंतसिंह ईन्दा, उपप्रधान खुमानसिंह जोधा, देवराज समाज उपाध्यक्ष विजयसिंह लोड़ता, शिवदानसिंह चाबा, जब्बरसिंह गोगादेव रायसर, जगसिंह भोमसागर, भगवानसिंह गोगादेव तेना, डॉ.मनोहरसिंह सेतरावा सहित लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राव पूनमसिंह के वंशजों के 16 गांवों से लोगों ने सहयोग किया। कार्यक्रम संचालन मदनसिंह सोलंकियातला ने किया।(निसं )

Home / Jodhpur / सनातन धर्म की रक्षार्थ कार्य करें क्षत्रिय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो