scriptबालेसर में टीबी जांच की सीबीनेट मशीन पहुंची, हजारों टीबी रोगियों को मिलेगा फायदा | CBNet machine arrived in Balesar | Patrika News

बालेसर में टीबी जांच की सीबीनेट मशीन पहुंची, हजारों टीबी रोगियों को मिलेगा फायदा

locationजोधपुरPublished: May 11, 2021 11:53:18 am

Submitted by:

pawan pareek

बालेसर /जोधपुर . राजकीय सामुदायिक अस्पताल बालेसर में टीबी एवं सिलिकोसिस पीडि़त रोगियों की जांच के लिए लाखों रुपए की लागत से सीबीनेट मशीन पहुंचने से अब बालेसर उपखंड क्षेत्र के हजारो टीबी पीडि़त रोगियों को जांच में राहत मिलेगी।

बालेसर में टीबी जांच की सीबीनेट मशीन पहुंची, हजारों टीबी रोगियों को मिलेगा फायदा

बालेसर में टीबी जांच की सीबीनेट मशीन पहुंची, हजारों टीबी रोगियों को मिलेगा फायदा

बालेसर /जोधपुर . राजकीय सामुदायिक अस्पताल बालेसर में टीबी एवं सिलिकोसिस पीडि़त रोगियों की जांच के लिए लाखों रुपए की लागत से सीबीनेट मशीन पहुंचने से अब बालेसर उपखंड क्षेत्र के हजारो टीबी पीडि़त रोगियों को जांच में राहत मिलेगी।
बालेसर मुख्य ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रईस खान मेहर एवं विधायक के निजी सचिव अक्षय शर्मा ने बताया कि बालेसर उपखंड क्षेत्र में हजारों टीबी व सिलिकोसिस पीडि़त रोगियों की जांच के लिए लंबे समय से सीबीनेट मशीन की मांग चल रही थी। इस आवश्यकता को देखते हुए चिकित्सा विभाग ने एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्रीय विधायक मीना कंवर राठौड़ एवं पीसीसी सदस्य उम्मेद सिंह राठौड़ से यह मशीन उपलब्ध करवाने की मांग की थी ।
विधायक मीना कंवर राठौड़ ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा से बालेसर में सिबीनेट मशीन उपलब्ध करवाने की मांग की। इस पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने जोधपुर को सीबीनेट मशीन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
अब जोधपुर नहीं जाना पड़ेगा

बालेसर अस्पताल के प्रभारी एवं चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेंद्र गर्ग ने बताया कि टीबी रोग की जांच के लिए अस्पताल में आने वाले रोगियों को दवाई शुरू करने से पूर्व सीबी नेट मशीन द्वारा जांच करवाना अनिवार्य होता था। लेकिन पूर्व में रोगियों को जोधपुर जा कर यह जांच करवानी पड़ती थी। अब इस मशीन से बालेसर क्षेत्र के हजारों रोगियों को जोधपुर नहीं जाना पड़ेगा एवं बालेसर में ही यह जांच शुरू होने से टीबी रोगियों को आर्थिक रूप से भी सहयोग मिलेगा ।
जिले में दूसरी मशीन
बालेसर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रईस खान एवं बालेसर अस्पताल प्रभारी डॉ राजेंद्र गर्ग ने बताया कि जोधपुर जिले में कमला नेहरू चेस्ट हॉस्पिटल में या मशीन पूर्व से संचालित हो रही हैं इसके अलावा जोधपुर जिले का बालेसर अस्पताल हैं जहां यह दूसरी मशीन स्थापित हुई हैं ।
आभार जताया

बालेसर राजकीय सामुदायिक अस्पताल में वर्षों बाद प्रथम बार सीबी नेट मशीन पहुंचने पर बालेसर अस्पताल प्रभारी , मुख्य ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, चिकित्सकों, बालेसर सरपंच एवं भामाशाह ने क्षेत्रीय विधायक मीना कंवर राठौड़ एवं पीसीसी सदस्य उम्मेदसिंह राठौड़ का आभार प्रकट किया है ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो