scriptCET: Overwhelming traffic system with 38,000 examinees | CET : 38 हजार परीक्षार्थियों से चरमराई यातायात व्यवस्था | Patrika News

CET : 38 हजार परीक्षार्थियों से चरमराई यातायात व्यवस्था

locationजोधपुरPublished: Feb 11, 2023 11:36:14 pm

Submitted by:

Vikas Choudhary

- पावटा बी रोड से लेकर 12वीं रोड चौराहे तक रेंगते रहे वाहन

CET : 38 हजार परीक्षार्थियों से चरमराई यातायात व्यवस्था
CET : 38 हजार परीक्षार्थियों से चरमराई यातायात व्यवस्था
जोधपुर।
समान पात्रता परीक्षा (सीइटी) (CET) (Common entrance test) देने आए अभ्यर्थियों की वजह से शनिवार को शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा गई (Traffic jaamed due to CET exam)। 38 हजार परीक्षार्थियों की वजह से पावटा में बीस रोड सर्कल से 12वीं रोड चौराहे तक भीड़-भाड़ रही। दिनभर वाहन चालक कतारों में फंसे रहे। वाहन रेंग-रेंगकर चलते रहे।
दरअसल, सीइटी की शनिवार को दो चरणों में परीक्षा थी। पहले चरण में 18,583 और दूसरे चरण में 19,675 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। हालांकि हजारों अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे, लेकिन परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों की सुबह से पावटा सर्कल, राइकाबाग रोडवेज बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन से लेकर 12वीं रोड चौराहे तक रेलमपेल रही। यही वजह है कि सुबह से ही शहर की हार्ट लाइन पर यातायात दबाव बढ़ गया। जगह-जगह कंधों पर बैग लटकाए परीक्षार्थी नजर आने लगे।
जगह-जगह लम्बी कतारें लगी
सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे से पावटा में खेतसिंह बंगला व पावटा बी रोड से पावटा चौराहे तक वाहनों की कतारें लगनी शुरू हो गईं। पावटा सर्कल पर यातायात पुलिसकर्मियों ने यातायात दबाव सुचारू करने का प्रयास किया, लेकिन वे नाकाफी रहे। दिनभर वाहन रेंग-रेंगकर चलते रहे। पावटा सर्कल से नई सड़क, सोजती गेट, रेलवे स्टेशन व एमजीएच रोड पर वाहनों का दबाव अधिक रहा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.