agitation : दो घंटे हड़ताल से गड़बड़ाई ओपीडी, आंदोजन तेज करने की चेतावनी
जोधपुरPublished: Sep 17, 2023 09:59:56 pm
ठेकाकर्मियों की रोजाना दो घंटे हड़ताल से मथुरादास माथुर अस्पताल, महात्मा गांधी अस्पताल तथा उम्मेद जनाना हॉस्पिटल में ओपीडी सेवा गड़बड़ा गई है।


agitation : दो घंटे हड़ताल से गड़बड़ाई ओपीडी, आंदोजन तेज करने की चेतावनी
ठेकाकर्मियों का 20 सितंबर को पूर्ण कार्य बहिष्कार की अल्टीमेटम जोधपुर. ठेकाकर्मियों की रोजाना दो घंटे हड़ताल से मथुरादास माथुर अस्पताल, महात्मा गांधी अस्पताल तथा उम्मेद जनाना हॉस्पिटल में ओपीडी सेवा गड़बड़ा गई है। ठेकार्मियों ने मांगों पर सकारात्मक रुख नहीं दिखाने पर 20 सितंबर से संपूर्ण कार्य बहिष्कार का अल्टीमेटम दिया है। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज तथा संबद्ध अस्पतालों में 3500 ठेकाकर्मी हैं।