जोधपुर

VEGITABLE PRICE—धनिया हुआ लाल, शिमला हुई तीखी, गोभी-ग्वारफली आसामान पर

- त्योहारी सीजन में सब्जियों के दाम आसमान पर - फलों से महंगी सब्जियां - गोभी 100 तो ग्वार फली 120 रूपए किलो बिक रही

2 min read
Oct 09, 2022
VEGITABLE PRICE---धनिया हुआ लाल, शिमला हुई तीखी, गोभी-ग्वारफली आसामान पर

जोधपुर।

नवरात्र शुरू होते ही त्योहारों का सीजन शुरू हो जाता है और इसके साथ ही लोगों का बजट बिगड़ने लगता है, क्योंकि इस दौरान चाहे फल हो या सब्जियां सबके दाम आसमान छूने लगते हैं। इन दिनों सब्जी और फलों के दामों में जमीन आसमान का अंतर देखने को मिल रहा है और फलों से महंगी सब्जियां हो गई है। सब्जियों के लगातार बढ़ते दाम से आम जनता परेशान है और गृहणियों की रसोई का बजट बिगड़ रहा है।फल व सब्जी विक्रेता सुनिल व जतिन गहलोत का कहना है कि मंडियों में बाहरी राज्यों से सब्जी महंगी आ रही है और रही सही कसर लगातार हुई बारिश ने पूरी कर दी। खेतों में पड़ी हुई सब्जियां सड़ गई, जो मंडी तक और आम जनता तक नहीं पहुंच पाई, इसीलिए उनकी कीमतें बढ़ चुकी है। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर भी सब्जियों की आवक कम है। इससे सब्जियों के शॉर्टेज के चलते भावों में तेजी आई है।

बाजार में सब्जियों के साथ फलों में अनार, नारियल पानी, सेब, नाशपाती, अन्नास, मौसमी, सीताफल, केले व पपीते की मांग है, लेकिन तुलनात्मक रूप से इनके भाव सब्जियों से कम है।

------------------

दिवाली के बाद भाव सामान्य होने का अनुमान

अब मौसम भी बदल रहा है। ऐसे में नई सब्जियाें की आवक से भी भाव बढ़ रहे है। सब्जियों की आवक का संतुलन बराबर होते ही भावों पर अंकुश लगना शुरू हो जाएगा। दिवाली के बाद आवक बराकर होने से भाव सामान्य हो जाएंगे।

----------------------------------

सब्जियों के रिटेल भाव

सब्जी-- भाव प्रति किलो रुपए में

धनिया--- 200-250

ग्वार फली--- 115-120

शिमला---- 100-120

नीम्बू--- 100-120

फुल गोभी-- 90-100

भिंडी--- 80-़100

पत्ता गोभी--- 75-80

टिंडी--- 70-80

मिर्च--- 70-80

तुरई--- 60-70

टमाटर---- 50-65

- आलू -प्याज के भाव िस्थर बने हुए है। आलू जहां 20-25 रुपए किलो वहीं प्याज 20-22 रुपए किलो बिक रहा है।

----

फलों के भाव

फल-- भाव रुपए प्रति किलो में

सेब--- 60-70

पाइनेपल--- 70-75

नाशपती--- 60-65

मौसमी --30 - 40

पपीता--- 35-40

केला--- 30- 35

नारियल-- 30-35

----------------

Published on:
09 Oct 2022 09:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर