script

कोरोना ने ली एक और वृद्ध की जान

locationजोधपुरPublished: Jul 04, 2020 10:57:44 pm

Submitted by:

Abhishek Bissa

शनिवार को 29 नए पॉजिटिव आए
 
 

जोधपुर. शहर में शनिवार को कोरोना संक्रमित नागौरी गेट निवासी वृद्ध परमानंद ( 80 ) की मौत हो गई। इन्हें हाइपरटेंशन समेत अन्य बीमारियां बताई गई। 29 नए संक्रमित मरीजों के मामले सामने आए। 3478 सैंपल की जांच की तो 0.83 फीसदी संक्रमित निकले। संक्रमितों में 10 महिलाएं और 19 पुरुष शामिल हैं। आदर्श नगर तनावड़ा से 1 वर्षीय ब”ाा भी संक्रमित आया है, शास्त्रीनगर से 86 वर्षीय बुजुर्ग भी संक्रमित आया है।
यहां से आए संक्रमण के मामले सामने
रामेश्वर नगर से 1, आदर्श नगर तनावड़ा से 2, बलदेव नगर-1, चौहाबो सेक्टर 9, 18 से एक-एक, कलाल कॉलोनी -3, शंकर नगर-1, सिंधी भूट्टों का मोहल्ला-1, नागौरी बेरा मंडोर-3, धान मंडी महामंदिर-1, जगजीवन राम कॉलोनी, रामदेव कॉलोनी, कागा कागड़ी से 1-1, नई सड़क से 2, प्रतापनगर, चीरघर शास्त्री नगर, नागौरी गेट, ओसियां थोब व भैरूबाग से भी 1-1 कोरोना संक्रमित के मामले सामने आए। इसके अलावा शिकारगढ़ से दो संक्रमितों के मामले सामने आए।
एम्स ने 804 सैंपल जांचें तो एक भी संक्रमित नहीं मिला

एम्स ने 804 सैंपल जांचें तो एक भी संक्रमित नहीं आया है। एसएन मेडिकल कॉलेज ने 1115 सैंपल जांच 11 और डीएमआरसी ने 1559 सैंपल जांच कर 18 संक्रमित बताए हैं।

27 मरीजों को डिस्चार्ज किया

एम्स ने 3 , एसएन मेडिकल कॉलेज अस्पताल ने 11 और होम आइसोलेशन से 13 मरीज डिस्चार्ज हुए। ये सभी बैंक कॉलोनी, शोभावतों की ढाणी, हाईकोर्ट कॉलोनी, पुरा मोहल्ला, जालोरी गेट, रेलवे क्लब के पास, पीपाड़ सिटी, उम्मेद चौक, घंटाघर, सरदारपुरा, सूरसागर राजबाग, पाल रोड, मघजी की घाटी बिजलीघर, महावीर कॉलोनी, रेजिडेंसी, संत लिखमाराम नगर धुंधाड़ा, हाथीराम का ओड़ा, छिपों का चौक के रहने वाले हैं।

कोरोना मीटर

अस्पताल – एमडीएम, एम्स जोधपुर, एमजीएच, बोरानाडा कोविड सेंटर
कुल पॉजिटिव भर्ती-412

पॉजिटिव से नेगेटिव-2480
डिस्चार्ज-2479

कुल मौतें-57

(3 और मौतें भी हैं, लेकिन प्रशासन ने उन्हें अधिकृत रूप से कोरोना से मौत होना नहीं माना है। )

ट्रेंडिंग वीडियो