scriptकोरोना पॉजिटिव केस 22000 पार, एक्टिव केस 7000 से अधिक | Corona positive case crosses 22000, active case over 7000 | Patrika News

कोरोना पॉजिटिव केस 22000 पार, एक्टिव केस 7000 से अधिक

locationजोधपुरPublished: Sep 23, 2020 12:16:09 am

Submitted by:

Abhishek Bissa

 
480 नए संक्रमित और 5 की मौत
अब तक 22043 मरीज संक्रमित और 313 की मौत

जोधपुर. सूर्यनगरी में कोरोना का ताडंव जारी है। शहर व देहात में मंगलवार को कुल 480 संक्रमण के मामले सामने आए। 5 मरीजों की मौत हो गई। डिस्चार्ज मरीजों की संख्या भी लगातार कम होती जा रही है। अस्पताल में आने वाले ज्यादातर रोगी सिम्टोमेटिक आ रहे है। कइयों को अस्पताल में आते ही ऑक्सीजन पर लिया जा रहा है।
एमजीएच भर्ती चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी लखराज ( 85), मदेरणा कॉलोनी कृषि मंडी निवासी चिमन लाल (65 ) की कोरोना से मौत हो गई। एम्स भर्ती प्रेम कुमार (50 ) की भी मौत हो गई। विनायक विहार झंवर रोड निवासी उर्मिला ( ५६) व वीर मोहल्ला निवासी निवासी शीर गोपाल ( ७५) की मौत हो गई। पिछले 22 दिनों में जोधपुर में 140 मरीजों की मौत हो चुकी हैं।जोधपुर में अब तक 22043 मरीज संक्रमित और 313 की मौत हो चुकी है। स्टेट सूची के अनुसार 100 मरीज डिस्चार्ज किए गए। जोधपुर में एक्टिव केस का आंकड़ा 7359 पर पहुंच गया है।
सरकारी सूची में यहां से आए 303 मरीज

प्रतापनगर-24
शहर परकोटा- 29

उदयमंदिर-11
महामंदिर-13

मसूरिया-36
शास्त्रीनगर-29

मधुबन-52
रेजिडेंसी-17

बीजेएस-6

कोरोना मीटर

अस्पताल- एमडीएम, एम्स जोधपुर, एमजीएच, बोरानाडा कोविड सेंटर, होम आइसोलेशन
कुल पॉजिटिव भर्ती-7359
पॉजिटिव से नेगेटिव-14374
डिस्चार्ज-14373

कुल मौतें-313

जोधपुर देहात
बनाड़ (मंडोर )-5

सालावास ( लूणी)-5
बिलाड़ा- 17

भोपालगढ़-11
ओसियां-1

बावड़ी-1
फलोदी-39

बाप-6
शेरगढ़-1

बालेसर-0

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो