script

CORONA- रेलवे को नहीं मिल रहे यात्री, ट्रेनें रद्द

locationजोधपुरPublished: May 18, 2021 05:23:35 pm

Submitted by:

Amit Dave

– जोधपुर-बाड़मेर सहित 4 जोड़ी ट्रेनें रद्द

CORONA- रेलवे को नहीं मिल रहे यात्री, ट्रेनें रद्द

CORONA- रेलवे को नहीं मिल रहे यात्री, ट्रेनें रद्द

जोधपुर।

कोरोना महामारी का असर ट्रेनों के संचालन पर दिखने लगा है। रेलवे को यात्रीभार नहीं मिलने के कारण ट्रेनें रद्द करनी पड़ रही है। रेलवे प्रवक्ता गोपाल शर्मा के अनुसार

रद्द ट्रेनें (प्रारंभिक स्टेशन से)
– गाड़ी सं 02481 जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल 19 मई से आगामी आदेश तक।

– गाड़ी सं 02482 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर स्पेशल 20 मई से आगामी आदेश तक।

– गाड़ी सं 04801 जोधपुर-इंदौर स्पेशल 19 मई से आगामी आदेश तक।
– गाड़ी सं 04802 इंदौर-जोधपुर स्पेशल 20 मई से आगामी आदेश तक।

– गाड़ी सं 04839 जोधपुर-बाड़मेर स्पेशल 19 मई से आगामी आदेश तक।

– गाड़ी सं 04842 बाड़मेर-जोधपुर स्पेशल 20 मई से आगामी आदेश तक।
– गाड़ी सं 04845 जोधपुर-बिलाडा स्पेशल 19 मइ से आगामी आदेश तक।

– गाड़ी सं 04846 बिलाडा-जोधपुर स्पेशल 20 मई से आगामी आदेश तक।

रेलकर्मियों को मास्क वितरण

जोधपुर।
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन जोधपुर मण्डल की ओर से कैरेज व वेगन डिपो, ट्रेन लाइटिंग डिपो, एसी कोचिंग डिपो व वॉशिंग लाईन में कार्यरत ट्रेक मेन्टेनरों को मास्क वितरण किए गए। मण्डल सचिव मनोजकुमार परिहार व मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र व्यास ने रेलकर्मियों को कोविड-19 गाईडलाईन की पालना करने, मास्क पहनकर कार्य करने के लिए कहा।

ट्रेंडिंग वीडियो