scriptजोधपुर में कोरोना : जांचें 50 हजार पार, दो सप्ताह में संक्रमण औसत 3 से घटकर 2.2 पर आया | corona virus testing in jodhpur reached 50 thousand | Patrika News

जोधपुर में कोरोना : जांचें 50 हजार पार, दो सप्ताह में संक्रमण औसत 3 से घटकर 2.2 पर आया

locationजोधपुरPublished: May 23, 2020 04:34:32 pm

Submitted by:

Harshwardhan bhati

अच्छे संकेत : अब जितने एक दिन में सैम्पल ले रहे उसकी तुलना में 2 प्रतिशत भी नहीं आ रहे संक्रमित, दो दिन बढ़ेगा जांच का दायरा तो स्थिति और होगी स्पष्ट

corona virus testing in jodhpur reached 50 thousand

जोधपुर में कोरोना : जांचें 50 हजार पार, दो सप्ताह में संक्रमण औसत 3 से घटकर 2.2 पर आया

अविनाश केवलिया/जोधपुर. कोविड-19 की जांच का आंकड़ा 50 हजार को पार कर गया है। जयपुर के बाद जोधपुर में ही इतनी जांचें हुई है। प्रतिदिन संक्रमित मरीज सामने आने से शायद चिंता में होंगे, लेकिन अच्छे संकेत भी हैं। पिछले 15 दिन में जितनी जांची हुई, उसकी तुलना में संक्रमितों का आंकड़ा 2 प्रतिशत भी नहीं है।
इसी का परिणाम है कि जिले में अब तक संक्रमितों का कुल औसत जो 3 प्रतिशत रहता था वह घटकर 2.2 प्रतिशत के करीब आ गया है। साथ ही इसमें गिरावट लगातार जारी है, अब दो दिन बाद नई मशीन से जांचें फुल फ्लो में होगी तो संक्रमण ट्रेस करने का काम तेजी से हो सकेगा।
क्या है औसत
जितने सैम्पल लिए जाते हैं उनकी तुलना में संक्रमित मरीज कितने सामने आ रहे हैं वही औसत गिना जाता है। प्रदेश में अभी यह औसत 2.2 के करीब है। जोधपुर में भी इतना ही है। जोधपुर के लिए राहत की बात यह है कि ऐसे जिले जहां 200 से अधिक संक्रमित मिल चुके हैं उनकी तुलना में यह औसत काफी कम है।
अन्य शहरों से तुलना
प्रदेश का औसत – 2.18
डूंगरपुर – 7.29
पाली – 5.82
उदयपुर – 3.93
जयपुर – 3.14
अजमेर – 2.49
नागौर – 2.39
जोधपुर – 2.19
कोटा – 1.89
(औसत प्रतिशत में है और 200 से अधिक संक्रमित मिले जिलों को शामिल किया है।)जोधुपर की पिछले 15 दिनों की स्थिति
तारीख —- संक्रमण औसत
7 मई —- 1.64
8 मई —- 0.69
9 मई —- 1.09
10 मई — 0.69
11 मई — 0.83
12 मई — 1.47
13 मई — 0.35
14 मई — 1.7
15 मई — 1.48
16 मई — 0.30
17 मई — 2.25
18 मई — 1.95
19 मई — 2.34
20 मई —- 0.82
दो सप्ताह का औसत —- 1.25
(यह औसत प्रतिशत में है)
अब संक्रमितों का औसत गिर रहा
वर्तमान में कुल सैम्पल और पॉजिटिव के आंकड़ों के हिसाब से औसत 2.2 से कम है। जबकि 7 मई को यह औसत 3 प्रतिशत के आस-पास था। पिछले दो सप्ताह में लिए गए सैम्पल और संक्रमितों का औसत 1.25 प्रतिशत के करीब रहा है। इसलिए जिले का कुल औसत लगातार घट रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो