एक बार फिर कोरोना सक्रिय होने पर निगम अलर्ट
आमजन को कोरोना के प्रति होना पड़ेगा गंभीर

जोधपुर. देश के कई इलाकों में कोरोना वायरस के एक बार फिर सक्रिय होने के बाद नगर निगम प्रशासन अलर्ट मोड पर आया है। महापौर दक्षिण वनिता सेठ ने निगम आयुक्त डॉ.अमित यादव के साथ बैठक कर इस संबंध में आवश्यक चर्चा की। महापौर दक्षिण वनीता सेठ ने बताया कि महाराष्ट्र और गुजरात के कई इलाकों में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल रहा है। इसको देखते हुए एक बार फिर आमजन को कोरोना के प्रति गंभीर होना पड़ेगा। घर से बाहर निकलते समय मुंह पर मास्क पहनें और एक दूसरे से दो गज की दूर बनाए रखें। प्रदेश में सारी चीजें अनलॉक हो चुकी है और जीवन पटरी पर लौटने लगा है, लेकिन इसके साथ ही कोरोना का खतरा अभी भी बरकरार है। छोटी सी लापरवाही शहर के लिए भारी पड़ सकती है। महापौर दक्षिण वनिता सेठ ने निगम आयुक्त डॉ.अमित यादव के साथ बैठक कर इस संबंध में आवश्यक चर्चा की।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज