22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आकाशीय बिजली के धमाकों से कांपा फलोदी!

फलोदी शहर में मंगलवार को दोपहर बाद उस वक्त लोग कांप उठे, जब एक-एक कर लगातार दो बार जबदस्त धमाकों की आवाज सुनाई दी। धमाकों की आवाज के बाद शहर में भय का माहौल बन गय।

2 min read
Google source verification

image

Harshwardhan Singh Bhati

Oct 05, 2016

crack houses

crack houses

फलोदी शहर में मंगलवार को दोपहर बाद उस वक्त लोग कांप उठे, जब एक-एक कर लगातार दो बार जबदस्त धमाकों की आवाज सुनाई दी।

धमाकों की आवाज के बाद शहर में भय का माहौल बन गया और लोग यह पता लगाने लगे कि धमाकों की आवाज कहां से आई। यह धमाके आकाशीय बिजली के गिरने के थे। शहर के बापू नगर क्षेत्र के एक मकान पर आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली गिरने से कोई हताहत नहीं हुआ।

हालांकि मकान को काफी नुकसान हुआ। गमीनत रही कि बिजली गिरने के दौरान मकान में रहे लोग सुरक्षित है। वहीं हाऊसिंग बोर्ड में भी एक मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से मकान में दरारें आ गई।

धमाकों से मचा हडकंप

बापू नगर क्षेत्र में एक मकान में आकाशीय बिजली गिरने के बाद शहरवासियों में हडकंप मच गया। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। यहां मकान पर बिजली गिरने से पहली मंजिल की रसोई की खिड़की व दीवार का बाहरी भाग क्षतिग्रस्त हो गया तथा कई जगहों पर दरारें भी आई हैं तथा विद्युत फीटिंग जल जल गई है। बिजली गिरने के बाद मकान का बाहरी भाग धुएं से काला हो गया।

बिजली गिरने के दौरान मकान में उपस्थित लोग सहम गए और धमाके से भयभीत हो गए। मकान के क्षतिग्रस्त हिस्से का मलबा गिरने से वहां खड़ी एक बालिका चोटिल हो गई। इसी प्रकार हाऊसिंग बोर्ड में एक सूने मकान में बिजली गिर गई।

जिससे मकान में दरारें आ गई। साथ ही आरटीओ कार्यालय के निकट एक विद्युत पोल पर बिजली गिरने की सूचना है। गौरतलब है कि बिजली गिरने की यह घटनाएं लगातार कुछ ही मिनटों में धमाकों के साथ हुई।

शहर की बत्ती हुई गुल

कनिष्ठ अभियंता महेश जाटव ने बताया कि बिजली गिरने से हुए धमाके के बाद पूरे शहर की बिजली गुल हो गई।

उन्होंने बताया कि इस तरह की घटनाओं के दौरान हादसों से बचाव के लिए डिस्कॉम में सुरक्षा की व्यवस्थाएं होती है तथा स्वत: ही विद्युत आपूर्ति बंद हो जाती है। बिजली गिरने के करीब 40 मिनट बाद शहर में विद्युत आपूर्ति पुन: शुरू हुई।