30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला के भेष में पुरुष का शव देख अचंभे में पड़ी पुलिस, पत्थरों से मारकर हत्या की आशंका

शहर के रातानाडा थाना क्षेत्र के खतरनाक पुलिया पर सोमवार सुबह रेलवे ट्रेक पर महिला के भेष में एक युवक का शव मिला। पुलिस का कहना है कि उसके सिर पर गंभीर चोटें हैं, संभवत: पत्थरों से वार कर उसकी हत्या की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
dead body found, man dies in unknown circumstances, man in woman clothes, jodhpur police, crime news, crime in jodhpur, police investigation, jodhpur news, news in hindi

dead body found, man dies in unknown circumstances, man in woman clothes, jodhpur police, crime news, crime in jodhpur, police investigation, jodhpur news, news in hindi

शहर के रातानाडा थाना क्षेत्र के खतरनाक पुलिया पर सोमवार सुबह रेलवे ट्रेक पर महिला के भेष में एक युवक का शव मिला। पुलिस का कहना है कि उसके सिर पर गंभीर चोटें हैं, संभवत: पत्थरों से वार कर उसकी हत्या की गई है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उसका शव महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सलवार सूट व हाथों में चूडि़यां पहनी

रातानाडा थाने के उप निरीक्षक प्रदीप डांगा ने बताया कि सुबह करीब सवा दस बजे रेलवे ट्रेक पर शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर 35 वर्षीय युवक का शव पड़ा था। उसके सलवार सूट पहना हुआ था और हाथों में चूडि़या पहनी हुई थी। उसके सिर पर गंभीर चोटें लगी थी और लहुलूहान हालत में शव था।

पुलिस को लगा महिला का शव

पुलिस को लगा कि किसी महिला का शव है, लेकिन यह शव युवक का निकला। उसके पास एक बैग भी मिला उसमें भी महिला के वस्त्र व महिला से सम्बंधित सामान मिला है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया एेसा लगता है कि किसी ने पत्थरों से वार कर उसकी हत्या कर शव फेंक दिया। उसकी शिनाख्ती के प्रयास किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader