6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सज गए बाजार, खरीदार भी हैं तैयार

शहर के बाजार दिवाली के लिए सज गए हैं। व्यापारी वर्ग को पुष्य के दो दिवसीय महायोग से मिनी धनतेरस की उम्मीद है। ज्योतिषियों ने कहा, आज अहाई अष्टमी है और पुनर्वसु नक्षत्र भी खरीदारी के लिए उत्तम है।

2 min read
Google source verification
diwali shopping

diwali shopping

दीपोत्सव के लिए खरीदारी का दौर आरंभ हो चुका है। घरों में बजट के अनुसार सूचियां तैयार हो चुकी हैं। अहोई अष्टमी, पुनर्वसु नक्षत्र के साथ पुष्य नक्षत्र का विशेष संयोग शनिवार शाम को 8.26 से रविवार रात 8.38 बजे तक रहेगा।

सोने पर सुहागा

व्यापारी वर्ग ने सर्वार्थ सिद्धि महायोग को कारोबार के लिए सोने पर सुहागा साबित होने की उम्मीद जताई है। सूर्यनगरी के प्रमुख ज्योतिषियों के अनुसार पुष्य नक्षत्र में की गई खरीदारी उत्तम, फलवद्र्धक व दीर्घकाल तक उपयोगी मानी गई है।

खरीदारी करना उत्तम

रवि पुष्य योग के दिन आरंभ कार्य चिरस्थाई तौर पर लाभकारी होता है। शुभ मुहूर्त में वाहन, कीमती धातुएं, बहीखाते, जमीन, घरेलू साजो-समान की खरीदारी करना उत्तम है।

स्टॉक मंगवाया है

जोधपुर के व्यापारियों ने युवाओं, बुजुर्गों व महिलाओं की मांग के अनुरूप नवीनतम इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट का स्टॉक मंगवाया है।

अंतरराष्ट्रीय शृंखला उपलब्ध

युवा वर्ग के लिए सूर्यनगरी के प्रमुख प्रतिष्ठानों में इलेक्ट्रॉनिक प्रॉडक्ट, लैपटाप, गैजेट्स, दुपहिया वाहन, रेडिमेट वस्त्र की अंतरराष्ट्रीय शृंखला उपलब्ध है।

खरीदारी करने के मूड में

त्योहारी खरीदारी के दौरान भीड़ से बचने के लिए लोग इस बार पंचपर्व से पूर्व श्रेष्ठ मुहूर्त में ही खरीदारी करने के मूड में हैं। जोधपुर जिले के आसपास के कस्बों में भी खरीदारी के प्रति उत्साह है।

वाहनों की जमकर बिक्री

व्यापारियों को विशेष तौर पर सोने-चांदी के आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, मोबाइल, रेडीमेड वस्त्र, घर की सजावट से जुड़ी सामग्री, फर्नीचर, ड्राईफ्रूट, साडिय़ां, वाहन, माइक्रोवेव ओवेन, कम्प्यूटर, लेपटॉप, नॉनस्टिक बर्तन, एलईडी, एलसीडी, प्रोपर्टी, फ्लेट, वाहनों की जमकर बिक्री होने की उम्मीद है।


पं. ओमदत्त शंकर ने बताया कि शनिवार को पुनर्वसु नक्षत्र और सवार्थ सिद्ध अमृत का योग खरीदारी के लिए श्रेष्ठ है। पं. रमेश द्विवेदी ने बताया कि शनिवार को अहोई अष्टमी के दिन पुनर्वसु नक्षत्र का संयोग तथा शाम को 8.26 बजे से पुष्यनक्षत्र शुरू होने से खरीदारी का महत्व और भी बढ़ गया है।

आज खरीदारी के मुहूर्त

शनिवार को अभिजित मुहूर्त में सुबह 11.59 से 12.45 तथा शाम 6.02 से रात 7.37 बजे तक खरीदारी करना लाभप्रद है। रात को 9.12 से शेष रात्रि पर्यन्त पुष्य नक्षत्र में खरीदारी उत्तम है।

खरीदारी के मुहूर्त

रविवार को सूर्योदय के साथ ही रवि पुष्य नक्षत्र आरंभ होकर रात्रि 8.37 तक रहेगा। सुबह 9.32 से दोपहर 12.22 बजे तक लाभ अमृत वेला और सुबह 11.59 से दोपहर 12.45 अभिजित मुहूर्त खरीदारी के लिए उत्तम माना गया है। रविवार शाम 6 बजे से रात्रि 9.12 बजे लाभ अमृत वेला में खरीदारी करना श्रेष्ठ है।