scriptजीरो नामांकन के चलते बंद हो गया था स्कूल, अब वहीं के बच्चे स्कूल शुरू करवाने की मांग लेकर पंहुचे एडीएम के पास | DEEMAND OF START CLOSED PRIMARY SCHOOL | Patrika News

जीरो नामांकन के चलते बंद हो गया था स्कूल, अब वहीं के बच्चे स्कूल शुरू करवाने की मांग लेकर पंहुचे एडीएम के पास

locationजोधपुरPublished: Sep 07, 2019 02:54:50 pm

Submitted by:

Mahesh

फलोदी. देश में सौर ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में अपनी खास पहचान बनाने वाले भड़ला सोलर पार्क के क्षेत्र में आने वाले चूड़ों की बस्ती का राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुछ साल पहले जीरो नामांकन के चलते बंद हो गया था, लेकिन पिछले कुछ समय यहां सौर्य ऊर्जा कंपनी ऑफ राजस्थान के सहयोग से दूसरा दशक द्वारा शुरू किए गए लर्निंग सेंटर में अध्ययन के लिए करीब 100 बच्चे आने लगे है।

फलोदी. एडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए बच्चे

फलोदी. एडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए बच्चे

अब यहां के अभिभावकों व बच्चों में शिक्षा के प्रति आई जागरूकता का मिसाल शुक्रवार को देखने को मिली। जिसमें क्षेत्र के बच्चे बंद विद्यालय को वापस शुरू करने की मांग लेकर फलोदी एडीएम के पास पंहुच गए। बच्चों ने एडीएम से लगाई गुहार- चूड़ों की बस्ती निवासी मसरफ, चिरमी, बच्ची, अशमा,रुखसाना, मंजूरा, लखमीर, हीरा, अमीरा आदि बच्चों ने आज एडीएम को ज्ञापन सौंपकर बताया कि चूड़ों की बस्ती भड़ला में दूसरा दशक द्वारा चलाए जा रहे लर्निंग सेंटर में करीब १०० बच्चे अध्ययन के लिए आ रहे है। इनमें से ७ बच्चे आेपन बोर्ड से १० वीं की पढ़ाई कर रहे है। बच्चों ने बताया कि गांव में कुछ साल पूर्व सरकारी विद्यालय बंद हो गया था। बच्चों ने यहां विद्यालय को वापस शुरू करने व दूसरा दशक का लर्निंग सेंटर लगातार चालू रखने की गुहार लगाई है। शिक्षा के प्रति आई जागरूकता- वर्तमान में राजकीय प्राथमिक विद्यालय चूड़ों की बस्ती के भवन में दूसरा दशक द्वारा लर्निंग सेंटर चलाया जा रहा है। यहां विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से पढ़ाया जाता है। साथ ही यहां १० वीें के स्तर के बच्चों को ओपन बोर्ड की तैयारी करवाई जा रही है तथा यहां के एक मात्र अकबर ने हाल ही में १० वीं उत्तीर्ण की है। लर्निंग सेंटर के यहां शुरू होने से ग्रामीणों में शिक्षा के प्रति काफी जागरूकता आई है तथा अब बंद पड़े विद्यालय को वापस शुरू करने की मांग भी उठ रही है। (कासं)———

ट्रेंडिंग वीडियो