
भोपालगढ़. पंडित दीनदयाल वाहिनी के कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को भोपालगढ़ कस्बे के ठाकुर जी के मंदिर के पास आयोजित की गई। जिसमें उपस्थित स्थानीय कार्यकर्ताओं को वाहिनी के स्थापना से लेकर अब तक के क्रियाकलापों एवं इसके भारत वाहिनी के नाम से राजनीतिक दल के रूप में भारत निर्वाचन आयोग से मिली मान्यता तक के सफर के बारे में जानकारी दी गई।
बैठक को संबोधित करते हुए परशुराम सेना के प्रदेश संयोजक एवं वाहिनी के वरिष्ठ पदाधिकारी घेवरचंद सारस्वत ने कार्यकर्ताओं से आव्हान करते हुए कहा कि वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी की अगुवाई में स्थापित की गई पंडित दीनदयाल वाहिनी को गांव-गांव और ढाणी-ढाणी तक संगठित किया जा रहा है और अधिकाधिक लोगों को संगठन से जुडऩे की कवायद की जा रही है। जिसके तहत स्थानीय कार्यकर्ता भी अपना सहयोग करें और संगठन को मजबूत बनाएं। उन्होंने कहा कि दीनदयाल वाहिनी को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से भारत वाहिनी नाम से राजनीतिक दल का दर्जा दे दिया है और आने वाले विधानसभा चुनाव में भारत वाहिनी पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी। इसके लिए गांव-गांव में संगठन को मजबूत बनाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने वाहिनी के माध्यम से मुख्यमंत्री से सिविल लाइंस का 13 नंबर बंगला खाली करने की मांग भी उठाई। वाहिनी के केंद्रीय प्रभारी सुधांशु जैन ने वाहिनी के क्रियाकलापों, उद्देश्यों एवं आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए भोपालगढ़ क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में अधिकाधिक कार्यकर्ताओं को संगठन से जुडऩे का आह्वान किया। इस मौके पर स्थानीय कार्यकर्ता भीरा महाराज, पंचायत समिति सदस्य डूंगरराम गौड़, भरत शर्मा, रामअवतार शर्मा, संपतराज, एसएस शर्मा, जयकिशन विसावा, सुवालाल शर्मा, सत्यनारायण दाधीच व रमेश विसावा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे। इस मौके पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने वाहिनी के वरिष्ठ पदाधिकारियों का यहां आगमन पर स्वागत भी किया।
---------------------
भोपालगढ़. पंडित दीनदयाल वाहिनी के कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को भोपालगढ़ कस्बे के ठाकुर जी के मंदिर के पास आयोजित की गई। जिसमें उपस्थित स्थानीय कार्यकर्ताओं को वाहिनी के स्थापना से लेकर अब तक के क्रियाकलापों एवं इसके भारत वाहिनी के नाम से राजनीतिक दल के रूप में भारत निर्वाचन आयोग से मिली मान्यता तक के सफर के बारे में जानकारी दी गई।
Published on:
16 May 2018 09:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
