जोधपुर

Rajasthan Assembly Elections 2023: चुनाव से पहले सीएम अशोक गहलोत और मनीषा पंवार को मिली बड़ी राहत, जानिए कैसे

Rajasthan Assembly Elections 2023: सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय दीपक मंत्री ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थन में नाम वापस ले लिया। शहर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मनीषा पंवार बुधवार को निर्दलीय उम्मीदवार साजिद खान को लेकर पहुंचीं। खान ने मनीषा के समर्थन में अपना नाम वापस ले लिया।

2 min read
Nov 09, 2023

विधानसभा चुनाव के नामांकन पत्रों की जांच का काम मंगलवार को पूरा होने के बाद अब पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे निर्दलीय प्रत्याशियों को अपने पक्ष में करने के लिए मान-मनुहार करने में लगे हैं। नामांकन वापसी के पहले दिन पूरे जिले से 10 निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया। इधर, पार्टियों के अधिकृत प्रत्याशियों के समर्थकों ने भी निर्दलीय प्रत्याशियों से सम्पर्क साधना शुरू कर दिया है। हालांकि ये प्रयास कितने सफल होंगे, इसकी वास्तविक स्थिति 9 नवंबर को नाम वापसी का निर्धारित समय पूरा होने के बाद ही सामने आ पाएगी। जिले की दस विधानसभा क्षेत्रों में कुल 122 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे हैं। 10 प्रत्याशियों के नाम वापस लेने के बाद चुनावी दंगल में 112 प्रत्याशी मौजूद हैं।

सूरसागर में सबसे ज्यादा 4 प्रत्याशी पीछे हटे
पार्टी प्रत्याशी खुद भी निर्दलियों को लेकर नाम वापसी करवाने के लिए पहुंच रहे हैं। सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय दीपक मंत्री ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थन में नाम वापस ले लिया। शहर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मनीषा पंवार बुधवार को निर्दलीय उम्मीदवार साजिद खान को लेकर पहुंचीं। खान ने मनीषा के समर्थन में अपना नाम वापस ले लिया। खान ने कहा कि मनीषा पंवार ने आश्वासन दिया कि वह हमारे सामाजिक मुद्दों को उठाएंगी। इसके अलावा सूरसागर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय जुबैदा कादरी, मोहम्मद अजहर, दीदार बक्स और मोहम्मद सलीम ने नाम वापस लिए हैं।

यह भी पढ़ें- rajasthan election 2023 बस आज दोपहर 3 बजे तक का है समय, नहीं माने बागी तो बिगड़ेगा गणित

निर्दलियों ने इसलिए ठोकी ताल
निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में ताल ठोक चुके कई प्रत्याशी किसी न किसी पार्टी की विचारधारा से प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप जुड़े रहे हैं। काम न होने, पूछ न होने, समाज या जाति को तव्वजो नहीं मिलने, समस्याओं का समाधान नहीं होने सहित कई कारणों को लेकर निर्दलीय रूप में चुनावी मैदान में उतर चुके हैं।

इन लोगों ने भी लिए नाम वापस
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि फलोदी क्षेत्र से अमृत लाल, लोहावट क्षेत्र से निर्दलीय धन्नी देवी, भोपालगढ़ क्षेत्र से निर्दलीय श्यामलाल तथा बिलाड़ा से निर्दलीय नंदकिशोर ने नामांकन वापस लिए हैं।

कहां से कितने लोगों ने नाम वापस लिए

फलोदी
कुल प्रत्याशी - 16
नाम वापसी - 01

लोहावट
कुल प्रत्याशी - 10
नाम वापसी - 01

शेरगढ़
कुल प्रत्याशी - 9
नाम वापसी -00

ओसियां
कुल प्रत्याशी - 06
नाम वापसी - 00

भोपालगढ़
कुल प्रत्याशी - 07
नाम वापसी -01

सरदारपुरा
कुल प्रत्याशी - 14
नाम वापसी - 01

जोधपुर
कुल प्रत्याशी - 13
नाम वापसी - 01

सूरसागर
कुल प्रत्याशी - 26
नाम वापसी - 04

लूणी
कुल प्रत्याशी - 09
नाम वापसी-00

बिलाड़ा
कुल प्रत्याशी - 10
नाम वापसी - 01

Also Read
View All

अगली खबर