scriptहिरण का मांस पका रहे थे, पकड़े गए दो आरोपी | Deer meat was baking, two arrested | Patrika News

हिरण का मांस पका रहे थे, पकड़े गए दो आरोपी

locationजोधपुरPublished: May 03, 2019 01:32:42 am

Submitted by:

Manish kumar Panwar

बालेसर. वन विभाग कार्यालय के तहत हिरण का शिकार कर मांस पकाते हुए दो शिकारी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो अवैध बंदूकें व हिरण का मांस जब्त किया।

police action

हिरण का मांस पका रहे थे, पकड़े गए दो आरोपी

बालेसर. वन विभाग कार्यालय के तहत हिरण का शिकार कर मांस पकाते हुए दो शिकारी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो अवैध बंदूकें व हिरण का मांस जब्त किया। उप वन संरक्षक फलोदी नरेन्द्रसिंह शेखावत ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को प्रात: बालेसर क्षेत्रिय वन अधिकारी प्रेमसिंह के नेतृत्व में वनपाल महेन्द्र कुमार, सहायक वनपाल बलवंतसिंह, वन रक्षक ओमप्रकाश विश्नोई, वन रक्षक शम्भूसिंह, गजेसिंह, चालक कैलाशदान चारण, भाखरसिंह इंदा की टीम ने खुडियाला गांव में प्रजापतों की ढाणियों में दबिश दी। जहां खेतों की रखवाली करने वाले कुडक़ी जैतारण निवासी ताराराम पुत्र गोपालाराम चौकीदार व जलवाना डेगाना निवासी रामस्वरूप पुत्र भंवरूराम दोनों हिरण का मांस पकाते मिले। वन विभाग टीम ने उनकी ढाणी की तलाशी ली। तब मरे हुए हिरण का कच्चा मांस व पक्का हुआ मांस जब्त किया। साथ ही हिरण का शिकार करने में प्रयुक्त दो अवैध टोपीदार बंदूकें जब्त की। उपवन संरक्षक शेखावत ने बताया कि लम्बे समय से हिरणों का शिकार की सूचना मिल रही थी। इसलिए मुखबिर की सूचना पर उन्होंने तुरन्त कार्रवाई करते हुए दबिश देकर दोनों शिकारी आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया तथा इन दोनों के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम १९७२ की धारा ९,३९, ४० व ५१ के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है तथा अवैध बंदूकों के मामले में संबंधित पुलिस थाना बालेसर में आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया जाएगा। निप्र
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो