जोधपुर में डेंगू भयावह, 124 मरीज मिले
जोधपुरPublished: Oct 29, 2021 10:27:25 pm
इधर, कोरोना की शून्य अवस्था बरकरार


जोधपुर में डेंगू भयावह, 124 मरीज मिले
जोधपुर. जोधपुर डेंगू खतरनाक रूप अख्तियार किए हुए हैं। शुक्रवार को एक साथ 124 मरीज डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज, एम्स व अन्य लैबों से सामने आए हैं। इसमें एम्स जोधपुर से 46 मरीज सामने आए हैं, शेष मरीज मेडिकल कॉलेज सहित अन्य लैब से हैं। डेंगू पीडि़तों का आंकड़ा जोधपुर में 6 सौ पार चुका है। स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन व नगर निगम के फोङ्क्षगंग सहित अन्य तरह के अभियान विफल साबित हो रहे है। कई मरीजों को अस्पतालों में अर्जेंट एसडीपी की जरूरत बताई जा रही है, आनन-फानन में प्लेटलेट्स की व्यवस्था करने में परिजनों के हाथ-पांव फूलते देखे जा रहे हैं। ------