देवड़ा बने चौथी बार अध्यक्ष
जोधपुरPublished: Oct 29, 2021 11:11:36 pm
रेसला जिला कार्यकारिणी में


देवड़ा बने चौथी बार अध्यक्ष
जोधपुर. राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ रेसला की जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन एवं निर्वाचन कार्यक्रम शुक्रवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय महामंदिर लाल मैदान में संपन्न हुआ। जिला कार्यकारिणी के पुनर्गठन एवं निर्वाचन में सर्वसम्मति से नवीन देवड़ा को जिलाध्यक्ष के रूप में चौथी बार निर्विरोध निर्वाचित किया गया। साथ ही जिला मंत्री के पद पर राजेंद्र सेन, कोषाध्यक्ष के पद पर बुद्धा राम विश्नोई, उपाध्यक्ष के पद पर सुखराम बिश्नोई, हनुमान भंवरिया को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। शुरुआत मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलन के साथ की गई तथा निर्वाचन संबंधी प्रक्रिया रेसला संरक्षक एवं मुख्य चुनाव अधिकारी बाबू सिंह शेखावत, सहायक चुनाव अधिकारी एवं प्रधानाचार्य चंद्रशेखर दवे तथा पर्यवेक्षक अधिकारी इंद्रजीत चौधरी की उपस्थिति में करवाया गया। निर्विरोध निर्वाचन के पश्चात मुख्य चुनाव अधिकारी एवं सहायक चुनाव अधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान सभी सत्रह ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष, ब्लॉक मंत्री सहित अनेक व्याख्याताओं ने भाग लिया। संचालन रेसला प्रवक्ता एवं व्याख्याता प्रिंस व्यास ने किया। चर्चा में व्याख्याताओं ने अपने विचार रखे।