पांच थानाधिकारियों की विशेष टीम रहेगी तैनात
मनचले व असमाजिक तत्वों के लिए पांच थानाधिकारियों की विशेष टीम बनाई गई है। जो मेले के दौरान मनचलों व तीजणियों से अभद्रता करने वालों पर नजर रखेगी। शिकायत मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंच कार्रवाई करेगी।
मनचले व असमाजिक तत्वों के लिए पांच थानाधिकारियों की विशेष टीम बनाई गई है। जो मेले के दौरान मनचलों व तीजणियों से अभद्रता करने वालों पर नजर रखेगी। शिकायत मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंच कार्रवाई करेगी।
आयोजकों के साथ पुलिस की बैठक
बेंतमार गणगौर मेले को लेकर पुलिस प्रशासन व आयोजकों की बैठक हुई। मेले के दौरान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जोधपुर पूर्व की सहायक पुलिस आयुक्त रंजीता शर्मा ने वृत्त के थानाधिकारीगणों एवं मेला आयोजन समिति सदस्यों से वार्ता की। मेले में तीजणियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
बेंतमार गणगौर मेले को लेकर पुलिस प्रशासन व आयोजकों की बैठक हुई। मेले के दौरान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जोधपुर पूर्व की सहायक पुलिस आयुक्त रंजीता शर्मा ने वृत्त के थानाधिकारीगणों एवं मेला आयोजन समिति सदस्यों से वार्ता की। मेले में तीजणियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
आज रहेगा परकोटे में यातायात प्रभावित
बेंतमार गणगौर मेले को लेकर भीतरी शहर में मंगलवार को यातायात व्यवस्था प्रभावित रहेगी। यहां रात्रि 8 बजे से सुबह 4 बजे तक यातायात बाधित रहेगा। सदर बाजार, सदर कोतवाली व खाण्डा फलसा थानान्तर्गत जालोरी गेट से नृसिंहदड़ा, बालवाडी स्कूल, जालप मोहल्ला, पुराना दूध का चौहटा की ओर जाने वाला यातायात का प्रवेश निषेध रहेगा। आडा बाजार से हटड्डियों का चौक, मोती चौक, राखी हाउस की ओर जाने वाला यातायात पर प्रवेश निषेध रहेगा। घंटाघर से कंदोई बाजार, सिटी पुलिस तिराहा की ओर जाने वाली रोड, बाटा तिराहा से कंदोई बाजार, त्रिपोलिया बाजार की ओर जाने वाला मार्ग, माणक चौक से कंदोई बाजार की ओर यातायात का प्रवेश निषेध रहेगा।
बेंतमार गणगौर मेले को लेकर भीतरी शहर में मंगलवार को यातायात व्यवस्था प्रभावित रहेगी। यहां रात्रि 8 बजे से सुबह 4 बजे तक यातायात बाधित रहेगा। सदर बाजार, सदर कोतवाली व खाण्डा फलसा थानान्तर्गत जालोरी गेट से नृसिंहदड़ा, बालवाडी स्कूल, जालप मोहल्ला, पुराना दूध का चौहटा की ओर जाने वाला यातायात का प्रवेश निषेध रहेगा। आडा बाजार से हटड्डियों का चौक, मोती चौक, राखी हाउस की ओर जाने वाला यातायात पर प्रवेश निषेध रहेगा। घंटाघर से कंदोई बाजार, सिटी पुलिस तिराहा की ओर जाने वाली रोड, बाटा तिराहा से कंदोई बाजार, त्रिपोलिया बाजार की ओर जाने वाला मार्ग, माणक चौक से कंदोई बाजार की ओर यातायात का प्रवेश निषेध रहेगा।