scriptMother’s Day Special- कोविड वार्ड में ड्यूटी करने से बेटियों से बनाई दूरी | Distance from daughters from doing duty in Covid ward | Patrika News

Mother’s Day Special- कोविड वार्ड में ड्यूटी करने से बेटियों से बनाई दूरी

locationजोधपुरPublished: May 09, 2021 07:41:46 pm

बेटियां भी मां का बढ़ा रही हौसला

Mother's Day Special- कोविड वार्ड में ड्यूटी करने से बेटियों से बनाई दूरी

Mother’s Day Special- कोविड वार्ड में ड्यूटी करने से बेटियों से बनाई दूरी

जयकुमार भाटी/जोधपुर. कहते है कि मां अपने बच्चों से कभी दूर नहीं रह सकती। लेकिन कोरोना के कहर ने एक मां को अपने बच्चों से दूर रहने पर मजबूर कर दिया। शहर के पावटा जिला अस्पताल के कोविड डे केयर वार्ड में अपना फर्ज निभा रही सैंकड ग्रेड नर्स इंद्रा राणा ने अपना कर्तव्य निभाते हुए अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों का भी ध्यान रखा हैं। एेसे में वे एक हाथ में फ्रेक्चर होने के बाद भी निरंतर ड्यूटी करती जा रही हैं। वहीं उनकी छह साल की बेटी योग्या व तीन साल की बेटी सोम्यता भी मां का हौसला बढ़ा रही हैं। इंद्रा ने बताया कि कोरोना वार्ड में ड्यूटी लगने पर एक बार तो सोचा कि अब बच्चों का क्या होगा। घर जाने पर उनसे दूरी कैसे रखी जाएगी। लेकिन पति अजय पंडित के सहयोग से बच्चों को समझाया गया और घर जाने पर पहले की तुलना में नजदीक जाने की बजाय थोडी दूरी बना ली। जिससे वे सुरक्षित रह सकें। वहीं बच्चों में भी जिज्ञासा थी कि कोरोना के कारण सभी घर में रहते है, हमारे भी स्कूल की छुट्टी हो रखी है और आप ड्यूटी के लिए जा रहे हैं। तब उन्हें समझाया कि अगर मम्मी अस्पताल नहीं जाएगी तो वहां भर्ती लोग कैसे ठीक होंगे। वे अपने परिवार के साथ कैसे रह सकेंगे। बस तब से बच्चों ने भी साथ देना शुरू किया और अब कार्य करना आसान हो गया। अब घर जाते ही सबसे पहले वे ही गेट पर सैनिटाइजर लेकर खड़े रहते है और अंदर जाने पर मुझसे दूर रहते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो