जोधपुर

बिना डिग्री का डॉक्टर ड्रीप चढ़ाते व सुई लगाते मिला

लूनी ब्लॉक के गुढ़ा रोड झालामंड में कार्रवाई

less than 1 minute read
Oct 26, 2021
बिना डिग्री का डॉक्टर ड्रीप चढ़ाते व सुई लगाते मिला

जोधपुर. गुढ़ा रोड झालामंड में एक फर्जी चिकित्सक को लूणी स्वास्थ्य विभाग व पुलिस ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर आमजन की शिकायत के बाद अवैध प्रेक्टिस करते पाया है। ये झोलाछाप डॉक्टर बिना डिग्री के ड्रीप व इंजेक्शन लगाते मिला। लूणी बीसीएमओ डॉ. मोहनदान देथा ने बताया कि पुलिस के सहयोग से भगवती क्लिनिक पर एनके शर्मा को दो मरीजों को भर्ती कर ड्रीप चढ़ाते व सुई लगाते पाया गया। पूछताछ के दौरान कोई डिग्री, प्रमाण पत्र व रजिस्ट्रेशन संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिले। क्लिनिक पर बहुत सारी दवाइयां व बायोवेस्ट बिखरा हुआ मिला। यहां दो टेबल मिली। एक पर ड्रिप चढ़ाई जा रही थी और दूसरे पर मरीज इंजेक्शन लगाने बैठा दिखा। क्लिनिक को सील किया गया और अनुसंधान जारी है। गौरतलब हैं कि लूणी बीसीएमओ डॉ. देथा लगातार झोलाछापों पर कार्रवाई कर रहे हैं। जोधपुर में आसपास क्षेत्रों में खूब झोलाछाप हैं, लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं।

Published on:
26 Oct 2021 11:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर